Road accident: बाढ़ थाना क्षेत्र में हादसा!सड़क पार करते समय डायल 112 अधिकारी को मारी बाइक ने टक्कर
Road accident: बाढ़ थाना क्षेत्र में डायल 112 के अधिकारी इंद्रदेव यादव को अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दी। जानें पूरी घटना, स्थिति और पुलिस की प्रतिक्रिया।

डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी घायल- फोटो : news4nation
Road accident: बाढ़ थाना क्षेत्र के बजार समिति के पास मामला देखकर लौट रहे हैं डायल 112 के पदाधिकारी इंद्रदेव यादव बाथरूम कर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित बाइक में टक्कर मार दी इससे वह घायल हो गए । अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि वह खतरे से बाहर बताए जाते हैं। डॉक्टर का कहना है कि उन्हें कमर और पैर में चोटे आई है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कौन सा अंग टूटा है।
बाढ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट