Patna Bus Service: पटना तक सीधी बस सेवा शुरू, अब गांव से राजधानी का सफर हुआ आसान, सस्ती और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित

Patna Bus Service: पटना तक सीधी बस सेवा की शुरुआत की जा रही है, जिससे अब ग्रामीणों को राजधानी पहुंचने के लिए न तो लंबी दूरी तय कर ट्रेन पकड़नी पड़ेगी और न ही बस बदलनी पड़ेगी।

Patna Bus Service
पटना तक सीधी बस सेवा शुरू- फोटो : social Media

Patna Bus Service: गया जिले के डुमरिया प्रखंड के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात मिली है। सोमवार से डुमरिया से पटना तक सीधी बस सेवा की शुरुआत की जा रही है, जिससे अब ग्रामीणों को राजधानी पहुंचने के लिए न तो लंबी दूरी तय कर ट्रेन पकड़नी पड़ेगी और न ही बस बदलनी पड़ेगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के माध्यम से शुरू हो रही इस सेवा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सफल ट्रायल के बाद अब नियमित परिचालन की शुरुआत होने जा रही है।

बस सेवा का समय और रूट विवरण

सुबह 5:30 बजे डुमरिया से बस खुलेगी। 8:00 बजे तक गया डिपो पहुंचेगी।गया से होते हुए बस 11:00 बजे तक पटना (बांकीपुर बस स्टैंड) पहुंचेगी। दूसरी बस दोपहर 1:30 बजे डुमरिया से पटना के लिए रवाना होगी। वहीं, पटना से भी सुबह 5:30 और दोपहर 1:30 बजे बसें डुमरिया के लिए रवाना होंगी।भाड़े में भी बचत होगी, साथ हीं सीधी बस सेवा से कम खर्च में पटना तक पहुंच हो सकेगी।

अब डुमरिया, इमामगंज, बांकेबाजार, रौशनगंज सहित सीमावर्ती झारखंड के लोगों को भी लाभ मिलेगा। रिजर्वेशन सुविधा भी एक सप्ताह पूर्व से उपलब्ध होगी।गया डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण इलाकों को जिला और राज्य मुख्यालयों से जोड़ने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। डुमरिया से पटना बस सेवा इसका महत्वपूर्ण उदाहरण है।