दिव्य दिनकर संस्था का सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय कवि-सम्मेलन 11 जनवरी को, हरि ओम पंवार सहित कई कवि होंगे शामिल

कवि-सम्मेलन में डॉ. हरि ॐ पंवार, जसवीर सिंह हलधर, प्रबुद्ध सौरभ, स्वयं श्रीवास्तव एवं सुश्री श्रद्धा शौर्य सहित अन्य कवि शामिल होंगे। इसके अलावा ‘काव्य प्रतिभा खोज’ के तहत चयनित दो स्थानीय कवियों को भी मंच दिया जाएगा।

Divya Dinkar Sanstha
Divya Dinkar Sanstha- फोटो : news4nation

Divya Dinkar Sanstha : राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर दिव्य दिनकर संस्था की ओर से  पटना में सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय कवि-सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 11 जनवरी 2026 (रविवार) को अनुग्रह नारायण सभागार, एएन कॉलेज, बोरिंग रोड, पटना में आयोजित होगा।


कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे से होगी, जिसमें नवनिर्वाचित  विधायक एवं मंत्रिगणों को ‘सेवा आशा’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद शाम 5:30 बजे से राष्ट्रीय कवि-सम्मेलन ‘कवितांजलि’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के प्रतिष्ठित कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को साहित्यिक रस से सराबोर करेंगे।  


कवि-सम्मेलन में डॉ. हरि ॐ पंवार, जसवीर सिंह हलधर, प्रबुद्ध सौरभ, स्वयं श्रीवास्तव एवं सुश्री श्रद्धा शौर्य सहित अन्य कवि शामिल होंगे। इसके अलावा ‘काव्य प्रतिभा खोज’ के तहत चयनित दो स्थानीय कवियों को भी मंच दिया जाएगा।


इस आयोजन के निवेदक दिव्य दिनकर संस्था के सचिव-सह-संस्थापक सतीश कुमार शर्मा हैं। संस्था की ओर से साहित्यप्रेमियों, बुद्धिजीवियों और आम लोगों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है।