पटना के इन 7 प्रखंडों के CO और BAO का वेतन अटका, किसानों के काम में सुस्ती पड़ी भारी: डीएम के तेवर सख्त
किसानों की फार्मर आईडी बनाने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने सख्त कार्रवाई की है। 7 प्रखंडों के सीओ और कृषि पदाधिकारियों का वेतन रोकते हुए डीएम ने गुरुवार तक 12 हजार फार्मर आईडी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
Patna - पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने जिले में चल रहे ई-केवाईसी सह फार्मर रजिस्ट्री विशेष कैंप के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ा प्रहार किया है। बुधवार शाम समीक्षा बैठक के दौरान असंतोषजनक प्रदर्शन करने वाले 7 प्रखंडों के अंचल अधिकारियों (CO), प्रखंड कृषि पदाधिकारियों (BAO) और राजस्व कर्मचारियों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है।
इन प्रखंडों के अधिकारियों पर गिरी गाज
जिन प्रखंडों में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य सुस्त पाया गया, उनमें संपतचक, दानापुर सह खगौल, मनेर, दुल्हिनबाजार, बख्तियारपुर, पटना ग्रामीण और दनियावां शामिल हैं। डीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कार्यों में तत्काल सुधार नहीं हुआ, तो इन अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
गुरुवार तक 12 हजार फार्मर आईडी बनाने का लक्ष्य
डीएम ने सभी 23 प्रखंडों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गुरुवार तक हर प्रखंड में कम से कम 500-500 नई फार्मर आईडी बन जानी चाहिए। यानी जिले में कल तक 12 हजार से अधिक किसानों का पंजीकरण अनिवार्य है। बेहतर कार्य करने के लिए उन्होंने धनरूआ, फुलवारी, पंडारक, नौबतपुर और मोकामा के अधिकारियों की सराहना भी की।
कैंप मोड में काम करने का निर्देश
डीएम ने बताया कि किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से दिलाने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी ने हर पंचायत में कृषि समन्वयक और किसान सलाहकारों को टैग किया है। अनुमंडल पदाधिकारियों (SDO) को निर्देश दिया गया है कि वे अंचल अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर राजस्व संबंधी अड़चनों को दूर करें। साथ ही, उन्होंने गांवों में माइकिंग कराकर किसानों को जागरूक करने का भी आदेश दिया ताकि कैंप में अधिक से अधिक लोग पहुँच सकें।