Patna News : आईजीआईएमएस में ‘आंख में दांत’ का डॉक्टर्स ने किया सफल ऑपरेशन, निदेशक सहित वरीय अधिकारियों ने की टीम की जमकर सराहना
Patna News : IGIMS में डॉक्टर्स की टीम ने कमाल कर दिखाया है. जहाँ आँख में दांत का टीम ने सफल ऑपरेशन किया है. इसके लिए अधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई दी है.....पढ़िए आगे

PATNA : पीजीआईडीईआर, आईजीआईएमएस में एक अत्यंत दुर्लभ और जटिल चिकित्सकीय मामला सफलतापूर्वक सुलझाया गया, जिसने चिकित्सा जगत में नई मिसाल कायम की। इस मामले में रोगी के ऑर्बिटल फ्लोर (आंख के नीचे की हड्डी) में एक दांत फंसा हुआ था, जिसकी जड़ें ऑर्बिट के भीतर तक फैली हुई थीं — एक स्थिति जिसे चिकित्सकों ने रूपक में ‘आंख में दांत’ कहा।
दांत की सही स्थिति का पता लगाना अत्यंत चुनौतीपूर्ण था। इस जटिल कार्य को डॉ. निम्मी सिंह ने अपने उत्कृष्ट अनुभव और एडवांस सीबीसीटी रीडिंग के माध्यम से संभव किया, जिससे दांत की सटीक लोकेशन स्पष्ट हो सकी। इसके बाद मैक्सिलोफेशियल यूनिट से प्रियंकर सिंह ने विशेषज्ञ एनेस्थीसिया टीम के सहयोग से आपातकालीन ऑपरेशन थियेटर में इस जटिल सर्जरी को अंजाम दिया।
सर्जरी के बाद आईजीआईएमएस के निदेशक, उपनिदेशक और चिकित्सा अधीक्षक ने पूरी टीम की सराहना करते हुए इसे संस्थान के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया।
इस सफलता ने न केवल संस्थान की तकनीकी और चिकित्सकीय क्षमता को साबित किया, बल्कि टीम वर्क और उन्नत तकनीक के बेहतरीन उदाहरण के रूप में इतिहास में दर्ज कर दिया।
रंजन सिंह की रिपोर्ट