bihar domicile policy - बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, सीएम नीतीश ने की घोषणा, बताया कब से होगा लागू, तेजस्वी से छीन लिया एक और मुद्दा

bihar domicile policy - बिहार के अभ्यर्थियों को सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने आज बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की घोषणा की है।

bihar domicile policy -  बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, सीएम

Patna - बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की लंबे समय से की जा रही मांग को आखिरकार नीतीश सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है. इसकी जानकारी खुद सीएम नीतीश कुमार ने ट्विट कर दी है। साथ ही यह भी बताया है इस कानून को कब से लागू किया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने इस घोषणा के साथ तेजस्वी यादव को भी बड़ा झटका दिया है।




क्या लिखा ट्विट में

नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (DOMICILE) को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है। यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा। वर्ष 2025 में TRE-4 एवं वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा। TRE-5 के आयोजन के पूर्व STET का आयोजन करने का भी निदेश दिया गया है।