अवैध संबंध के शक में पत्नी का कत्ल, गांव में फैली दहशत, पुलिस की तफ्तीश शुरू
पति-पत्नी के विवाद ने कातिलाना रूप ले लिया और गुड़िया देवी की गढ़ासा से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। ...

Bihar Crime: बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के खुर्द कोल गांव में गुरुवार की देर रात ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिला जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। पति-पत्नी के विवाद ने कातिलाना रूप ले लिया और 55 वर्षीय गुड़िया देवी की गढ़ासा से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि उनके पति अनिल राम पर लगा है।
घटना रात करीब ढाई बजे की बताई जाती है। मृतका कमरे में जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रही थीं। तभी अनिल राम ने पत्नी पर गढ़ासा से वार कर दिया। चीख-पुकार सुनकर घर के अन्य सदस्य उठे। बहू ने जब लाइट जलाई तो पूरा कमरा खून से सना पड़ा था और गुड़िया देवी तड़प रही थीं।
परिजन आनन-फानन में घायल को अमरपुर रेफरल अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन वहां तैनात चिकित्सक डॉ. दिवाकर सिंह ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पुत्र अनंत कुमार के अनुसार, पिता पिछले दो महीने से मां पर अवैध संबंध का आरोप लगाकर लगातार झगड़ा कर रहे थे। इसी तनाव के चलते मां अन्य परिजनों के साथ अलग कमरे में सोने लगी थीं। लेकिन पिता की शंका ने अंततः खून में तब्दील होकर एक परिवार को मातम में डुबो दिया।
हत्या की खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी मच गई। मौके पर अमरपुर थाना पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना गढ़ासा जब्त कर लिया है। आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
गांव वाले दबी जुबान में कह रहे हैं कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि मामला कातिलाना मोड़ ले लेगा। एक पल की हैवानियत ने पत्नी की जिंदगी छीन ली और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट