Patna Double Decker Bridge : पटना डबल डेकर पुल की सड़क उद्घाटन के 53 दिन बाद ही हुई डैमेज! फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला
Patna Double Decker Bridge : राजधानी पटना में बना बिहार का पहला डबल डेकर पुल पहली बारिश की बर्दास्त नहीं कर पाया पुल की सड़क उद्घाटन के 53 दिन बाद ही डैमेज हो गई? आइए जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई....

Patna Double Decker Bridge : बिहार में इन दिनों मानसून एक्टिव है। भारी बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। पटना के कई हाईफाई इलाके जलजमाव के चपेट में हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही थी, वायरल खबर में दावा किया जा रहा था कि सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट पहला डबल डेकर पुल डैमेज हो गया है। डबल डेकर पुल का निर्माण हुए मात्र 53 दिन हुआ है ऐसे में यह खबर जंगल में लगी आज की तरह फैल गई। मामला इतना बिगड़ गया कि खुद सरकार को सामने आकर सफाई देनी पड़ी। सरकार ने स्पष्ट किया कि पुल डैमेज हुआ है या नहीं।
डबल डेकर पुल डैमेज
दरअसल, रविवार को डबल डेकर पुल के ऊपरी हिस्से में डैमेज (क्षति) होने की सूचना फैलने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि, बाद में पथ निर्माण विभाग और पुल निर्माण निगम की टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद स्थिति स्पष्ट की गई। जांच के बाद इस खबर को अफवाह करार दिया गया। उन्होंने कहा कि पुल पर परिचालन जारी है।
आवागमन पूरी तरह सामान्य
2.2 किलोमीटर लंबे और 422 करोड़ की लागत से बने इस डबल डेकर पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य सरकार के कई मंत्रियों और अधिकारियों की मौजूदगी में किया था। रविवार को जब ऊपरी हिस्से के डैमेज की खबर वायरल हुई, तो पथ निर्माण निगम और संबंधित विभागों ने तुरंत जांच टीम भेजी। जांच के बाद यह स्पष्ट किया गया कि पुल पूरी तरह से सुरक्षित है और आवागमन सामान्य रूप से जारी है।
मंत्री नितिन नवीन ने किया अफवाहों का खंडन
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इन खबरों को भ्रामक और तथ्यहीन बताया। उन्होंने कहा कि, डबल डेकर पुल पूरी तरह से सुरक्षित है। जिस हिस्से को डैमेज बताया जा रहा है, वहां केवल विटुमिनस लेयर (डामर की परत) पर दबाव के कारण सामान्य बदलाव हुआ है। बारिश के कारण कई बार ऐसा होता है। यह कोई असामान्य या संदेहास्पद स्थिति नहीं है।
नितिन नवीन की चेतावनी
उन्होंने यह भी कहा कि, इस तरह की अफवाहें फैलाना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे बिहार की छवि खराब होती है। जो लोग ऐसी खबरें चला रहे हैं, उन्हें पहले जाकर स्थिति का जायजा लेना चाहिए। यह पुल बिहार के लिए एक नजीर और गर्व की बात है। मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो लोग इस प्रकार की भ्रामक सूचना फैला रहे हैं, वे जनता में अनावश्यक डर और संदेह पैदा कर रहे हैं। मैं बिहारवासियों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि डबल डेकर पुल पूरी तरह से सुरक्षित है और आवागमन में कहीं कोई दिक्कत नहीं है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट