डॉ. मनीष मंडल सिंगापुर में हुए सम्मानित, IGIMS के लिए गौरवपूर्ण एवं अविस्मरणीय क्षण

डॉ. मनीष मंडल को सिंगापुर में Fellow of International College of Surgeons (FICS) की उपाधि से विभूषित किया गया है।

डॉ. मनीष मंडल सिंगापुर में हुए सम्मानित, IGIMS के लिए गौरवपू

पटना : IGIMS परिवार के लिए यह अत्यंत गर्वोन्नत और हर्षोल्लास से परिपूर्ण क्षण है कि प्रो. डॉ. मनीष मंडल को सिंगापुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान International College of Surgeons (USA) द्वारा अत्यंत प्रतिष्ठित Fellow of International College of Surgeons (FICS) की उपाधि से विभूषित किया गया है।

यह अंतरराष्ट्रीय फ़ेलोशिप विश्वभर के उन चुनिंदा सर्जन्स को प्रदान की जाती है जो उत्कृष्ट नैदानिक कौशल, अद्वितीय अकादमिक प्रतिबद्धता, निरंतर शोधनिष्ठा और प्रेरणादायी नेतृत्व के उच्चतम मानकों पर खरे उतरते हैं। 

प्रो. डॉ. मनीष मंडल की अथक साधना,अनवरत परिश्रम, मरीजों के प्रति करुणामयी दृष्टि, और चिकित्सा सेवा के प्रति अविरत समर्पण ने न केवल उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मान के योग्य बनाया है, बल्कि IGIMS का नाम भी वैश्विक मंच पर और ऊँचा उठाया है। उनकी यह उपलब्धि संपूर्ण संस्थान के लिए गौरव का ध्वज है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का उज्ज्वल स्रोत।