सीएम नीतीश के कारकेड ने डीएसपी को मारी टक्कर, बाल-बाल बची जान
पटना सिटी में गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे नीतीश कुमार के दौरे के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया।मुख्यमंत्री के कारकेड में शामिल एक स्कॉर्पियो ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक डीएसपी को जोरदार टक्कर मार दी
पटना सिटी में गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। मुख्यमंत्री के कारकेड में शामिल एक स्कॉर्पियो ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक डीएसपी को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभाला, जिससे डीएसपी की जान बच गई।
निरीक्षण के दौरान हुआ हादसा
यह घटना दीदारगंज स्थित बाजार समिति के पास बने 'प्रकाश पुंज' की है। मुख्यमंत्री वहां बनाए गए वॉच टावर का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान कारकेड की स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी को बैक कर रहा था। ड्राइवर को पीछे खड़े ट्रैफिक डीएसपी का अंदाजा नहीं मिला और गाड़ी उनसे जा टकराई। टक्कर लगते ही डीएसपी जमीन पर गिर पड़े, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

सतर्कता से टली बड़ी अनहोनी
हादसे के वक्त मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाई और गाड़ी को पीछे से हाथ मारकर तुरंत रुकवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर गाड़ी समय पर नहीं रुकती तो कोई गंभीर अनहोनी हो सकती थी। पुलिसकर्मियों ने तुरंत गिरे हुए डीएसपी को उठाकर संभाला। इस घटना ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे वाहनों के संचालन और समन्वय पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट- रजनीश कुमार