भीषण गर्मी के चलते पटना में स्कूलों का टाइमिंग बदला, DM ने जारी किए नए आदेश, जानिए नया समय
पटना डीएम के द्वारा गर्मी व बढ़ते तापमान को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों का समय बदल दिया गया है। यह व्यवस्था 24 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक लागू रहेगा।

भीषण गर्मी के चलते पटना में स्कूलों का टाइमिंग बदला- फोटो : NEWS4NATION
N4N डेस्क: पटना में पड़ रही गर्मी व बढ़ते तापमान ने लोगों की दिनचर्या को बेपटरी कर दिया है। ऐसे में गर्मी की सबसे अधिक मार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को झेलनी पड़ रही है। छुट्टी के समय दोपहर में बच्चों का चिलचिलाती धूप में घर वापसी भी मुसीबत भरा होता है, इसको को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जिले के सभी स्कूलों के संचालन समय में बदलाव करने का निर्देश जारी किया है। नए निर्देश के अनुसार, जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी और मान्यता प्राप्त स्कूलों को सुबह की पाली में ही संचालित करना होगा। सभी स्कूल 11 बजकर 45 मिनट तक ही खुले रहेंगे। यह व्यवस्था 24 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। जारी आदेश सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा और उनको भी 11:45 बजे के बाद बंद करना अनिवार्य होगा।
Editor's Picks