Mokama Murder: दुलारचंद के पोते ने सरकार को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- इसके बाद बिहार जलेगा और नीतीश भी नहीं बचा पाएंगे
Mokama Murder: हम 48 घंटे का अल्टीमेटम दिए हैं। बिहार सरकार और प्रशासन को...उन्होंने आगे कहा कि वो छात्र नेता हैं और कानून अपने हाथ में ले लेंगे तो नीतीश कुमार भी बिहार को नहीं बचा पाएंगे...बिहार लहकेगा..
 
                            Mokama Murder: बिहार का सबसे हॉट सीट मोकमा विधानसभा सीट मतदान के 7 दिन पहले ही दहल उठा है। बीते दिन मोकामा में जनसुराज और जदयू समर्थकों के बीच चुनावी झड़प हुई। दोनों पार्टियों के समर्थकों ने जमकर एक दूसरे पर पत्थर फेंके, गाड़ियां तोड़ी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची। पुलिस ने मौके से तीन क्षतिग्रस्त वाहनों को बरामद किया। इनमें से एक वाहन में मोकमा के जाने माने व्यक्ति और राजद के पुराने नेता दुलारचंद यादव का शव मिला। शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। दुलारचंद के परिजनों ने जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह पर दुलारचंद की हत्या का आरोप लगाया है। यही नहीं दुलारचंद के पोते ने तो बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दे दिया है।
मोकामा में सियासी बवाल
दरअसल, इस घटना के बाद मोकामा में सियासी तनाव देखने को मिल रहा है। मोकामा के लोगों में दहशत है। इसी बीच एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान दुलारचंद यादव के पोते रविरंजन कुमार ने अनंत सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाया। इस दौरान जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी भी मौजूद थे। घटना की जानकारी देते हुए जनसुराज के प्रत्याशी ने बताया कि उनका काफिला और जदयू प्रत्याशी का काफिला जब गुजर रहा था तो अनंत सिंह ने अपने समर्थकों को इशारा किया कि ये पीयूष है ज्यादा नेता बन रहा है इसको मारो...इसका नेतागिरी उतारों।
दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में हुई झड़प
जनसुराज के प्रत्याशी ने बताया कि अनंत सिंह के इशारे पर प्राइवेट और सरकारी अंगरक्षक, कार्यकर्ता और समर्थक निकले और हमला करने लगे। जिसके बाद हमारे अंगरक्षक भी बाहर निकले और पलटवार किया। वो लोग गाड़ी को ठेल कर गिराना चाहते थे। गाड़ी को क्षतिग्रस्त करते हुए बाहर निकले। हमारे साथ के लोगों ने भी प्रतिकार दिया। इसी बीच उनके चाचा दुलारचंद यादव सबको समझाने के लिए निकले। जैसे ही वो आगे बढ़े तो पहले उनके पैर पर गोली मारी गई और उनपर थार या स्कॉर्पियो चढ़ाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी तरह से प्लानिंग कर घटना को अंजाम दिया गया है। जनसुराज प्रत्याशी ने साफ तौर पर कहा कि ये अनंत सिंह की अंतिम घटना है इसके बाद वो किसी तरह की अपराधिक घटना को अंजाम देने के लायक नहीं रहेंगे।
सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम
वहीं दुलारचंद यादव के पोते ने अनंत सिंह के आरोप कि हत्या सूरजभान सिंह ने कराई है को झूठ बताते हुए कहा कि सूरजभान सिंह ने हत्या नहीं कराई है अनंत सिंह ने सामने से कर्मवीर से गोली चलवाकर उनके दादा की हत्या करवाई है। उन्होंने कहा कि अनंत सिंह ने उनके पिता, उनके चाचा की भी हत्या करवाई थी और आज उनके दादा की भी हत्या करवा दी। दुलारचंद के पोते ने कहा कि, हम 48 घंटे का अल्टीमेटम दिए हैं। बिहार सरकार और प्रशासन को...उन्होंने आगे कहा कि वो छात्र नेता हैं और कानून अपने हाथ में ले लेंगे तो नीतीश कुमार भी बिहार को नहीं बचा पाएंगे...बिहार लहकेगा..बस 48 घंटे का समय हम दिए हैं। वहीं जनसुराज की प्रत्याशी और दुलारचंद यादव के पोते ने कहा कि अनंत सिंह को फांसी की सजा मिलना चाहिए फांसी की सजा के नीचे हम कोई मांग नहीं करते हैं।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    