Mokama Murder: दुलारचंद हत्याकांड में CID की जांच तेज, मेटल डिटेक्टर से खोजा गया गोली का खोखा, जानिए ताजा अपडेट

Mokama Murder: मोकामा में दुलाचंद हत्याकांड को लेकर सीआईडी ने जांच तेज कर दी है। दुलारचंद को लगने वाली गोली के खोखे को पुलिस ने मेटल डिटेक्टर से खोजा है...इस मामले में पुलिस का बयान सामने आया है...

अनंत सिंह दुलारचंद यादव
दुलारचंद यादव मामले में जांच तेज - फोटो : social media

Mokama Murder: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी सातवें आसमान है। आज दूसरे चरण का मतदान होना है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड से जुड़ी है। मोकामा में पहले फेज में मतदान हुआ। पहले फेज के मतदान से पहले वहां दो पक्षों में चुनावी हिंसा देखने को मिली। जिसमें दुलारचंद यादव की मौत हो गई। वहीं दुलारचंद यादव की मौत के बाद इस मामले में अनंत सिंह जेल में बंद है। फिलहाल सीआईडी मामले की जांच में जुटी है। इसी कड़ी में सीआईडी को बड़ी सफलता मिली है। 

अब तक नहीं मिला खोखा 

दरअसल, दुलारचंद हत्याकांड मामले में CID ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। सोमवार को CID की टीम भदौर थाना क्षेत्र के बसावनचक गांव पहुंची जहां दुलारचंद की मौत हुई थी। टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से करीब तीन घंटे से अधिक सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान मेटल डिटेक्टर से भी तलाशी ली गई लेकिन वह गोली का खोखा नहीं मिला जो दुलारचंद के ज्वाइंट एंकल में लगी थी।

CID की टीम जांच में जुटी 

जानकारी के अनुसार, CID की अलग-अलग टीमें प्रतिदिन इस मामले की जांच कर रही हैं और सभी संभावित पहलुओं को खंगाला जा रहा है। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी की गिरफ्तारी की अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूरी जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गिरफ्तारी की संभावना नहीं है हालांकि थाने से नोटिस देकर रिलीज किया जा सकता है।

अब तक 7 लोग गिरफ्तार 

भदौर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीयूष प्रियदर्शी पर जानलेवा हमला, मारपीट और वाहन का शीशा तोड़ने के आरोप में केस दर्ज है। इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि पीयूष को जमानत नहीं मिली है। SDPO (बाढ़-2) अभिषेक सिंह ने बताया कि जांच कई बिंदुओं पर समानांतर रूप से चल रही है। फिलहाल कंबाइन टेक्निकल ऑपरेशन जारी है और जैसे ही पर्याप्त साक्ष्य मिलेंगे। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, SDPO (बाढ़-1) ने स्पष्ट किया कि उनके थाने में पीयूष प्रियदर्शी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है।

गोली किसने चलाई स्पष्ट नहीं 

पुलिस जांच में अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली किसने चलाई और दुलारचंद किस वाहन से घायल हुए। जांच टीम ने कई संदिग्धों से पूछताछ की है। साथ ही, डिजिटल साक्ष्य के रूप में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फुटेज को भी एकत्र किया जा रहा है। फिलहाल, CID इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।