सूरजभान के लोगों ने की दुलारचंद यादव की हत्या, अनंत सिंह ने लगाया आरोप, वोट को प्रभावित करने के लिए साजिश

सूरजभान के लोगों ने की दुलारचंद यादव की हत्या, अनंत सिंह ने

Mokama/Patna - मोकामा में जन स्वराज पार्टी के समर्थकों पर हुए कथित हमले और दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह का प्रतिक्रिया सामने आई है सीधे-सीधे अनंत सिंह ने इस मामले में सूरजभान सिंह की साजिश करार दिया है। 

पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने चुनावी अभियान के दौरान हुई एक गंभीर घटना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब वे टाल क्षेत्र में वोट मांग रहे थे, तो रास्ते में कई गाड़ियाँ खड़ी थीं। उन्होंने कहा कि उनके समर्थक वोट मांग रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ।

हमले में समर्थकों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त


अनंत सिंह के अनुसार, जब उनके समर्थक वोट मांग रहे थे, तभी कुछ लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि हमलावरों के व्यवहार को देखकर उन्होंने अपने लोगों को शांत रहने के लिए कहा और उनकी 40 गाड़ियाँ आगे बढ़ गईं, जबकि लगभग 10 गाड़ियाँ पीछे रह गईं। पीछे रह गई उन्हीं 10 गाड़ियों में बैठे समर्थकों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ शुरू कर दी गई।

दुल्हनचर यादव पर हमले का आरोप

अनंत सिंह ने दावा किया कि उनके एक समर्थक दुलारचंद यादव, दिन भर उनके साथ गाड़ियों में थे और सबसे पहले दुलारचंद ने ही हमलावरों पर हाथ छोड़ा। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे। 

सूरजभान का किया धरा

उन्होंने कहा कि हमलावरों ने पैर में पंजा (शायद घुंघरू या नुकीली वस्तु) पहन रखी थी और उनके पास रेलवे का रोड़ा भी रखा हुआ था। उनका कहना था कि यह सब "सूरजभान" का किया धरा है, और उनका मकसद किसी तरह लड़ाई-झगड़ा करके वोट को प्रभावित करना था।

10 गाड़ियों को पहुंचाया गया नुकसान

अनंत सिंह ने बताया कि जब हमलावरों को यह लगा कि 'बड़े लोग' (शायद अनंत सिंह स्वयं) निकल गए हैं और पीछे बचे लोगों को ही मारना है, तो उन्होंने उन 10 गाड़ियों को निशाना बनाया और चूर-चूर कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी गाड़ियों को बहुत नुकसान पहुंचाया गया।

report - ravi shankar