Railway News: सावन में बिहार से 'बाबाधाम' जाना हुआ आसान, रेलवे चलाएगी 34 स्पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्ट, जानिए कहां कहां होगा ठहराव

Railway News: सावन में बिहार सहित देश के हर कोने से कई लोग बाबाधाम पहुंचते हैं। जहां बाबा वैद्यनाथ की दर्शन करते हैं। वहीं श्रावणी मेला को लेक रेलवे ने बड़ी घोषणा की है। रेलवे की ओर से 34 स्पेशल ट्रेन चलाए जाएंगे।

34 Sawan special train
34 Sawan special train- फोटो : social media

Railway News: श्रावणी मेला के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम और सुलतानगंज आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। इसके तहत 34 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, वहीं जसीडीह और सुलतानगंज स्टेशनों पर कई प्रमुख ट्रेनों का अस्थायी ठहराव भी बढ़ाया गया है।

ये चलेंगी मेला स्पेशल ट्रेनें

पूर्व मध्य रेल की ओर से चलाई जाने वाली मेला स्पेशल ट्रेनों में शामिल हैं-

03511/03512 आसनसोल-पटना

03236/03235 दानापुर-साहिबगंज

13236/13235 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी

05597/05598 जयनगर-आसनसोल

05545/05546 रक्सौल-देवघर

05028/05027 बढ़नी-देवघर

08855/08856 गोंदिया-मधुपुर

03480/03479 जमालपुर-सुलतानगंज

03442/03441 जमालपुर-देवघर

03444/03443 देवघर-गोड्डा

03501/03502, 03503/03504, 03505/03506 जसीडीह-बैद्यनाथ धाम

03146/03145, 03148/03147 जसीडीह-दुमका एमईएमयू

03507/03508 देवघर-जसीडीह एमईएमयू

03150/03149 जसीडीह-गोड्डा एमईएमयू

07540/07539 कटिहार-मनिहारी

जसीडीह स्टेशन पर इन ट्रेनों का 5 मिनट ठहराव

श्रावणी मेले के दौरान जसीडीह स्टेशन पर कई लंबी दूरी की ट्रेनें पांच मिनट तक रुकेंगी। इनमें 12305/06 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस। 22347/48 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस। 22499/500 देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस। 12273/74 हावड़ा-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस। 22213/14 शालीमार-पटना एसी दूरंतो एक्सप्रेस। 12023/24 हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस। 12303/04 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस। 12359/60 पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस। 12235/36, 22459/60 मधुपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं।

सुलतानगंज में इन ट्रेनों का 2 मिनट ठहराव

मेले के दौरान सुलतानगंज स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकने वाली ट्रेनों में 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस, 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस, 12253 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस, 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस, 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस, 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस और 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस शामिल हैं। पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले रेल समय सारणी की जांच कर लें और भीड़भाड़ से बचने के लिए टिकट पहले से बुक कराएं।