Bihar News: चिराग की सांसद और जदयू MLC को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, डबल ईपिक नबंर पर तेजस्वी ने फोड़ा था भंडा
Bihar News:

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच SIR को लेकर भारी बवाल हो रहा है। कई नेताओं के डबल ईपिर नंबर होने की शिकायत मिल रही है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बाद अब सीएम नीतीश के करीबी जदयू एमएलसी और चिराग पासावन की पार्टी से वैशाली सांसद वीणा देवी को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। दोनों नेताओं की मुश्किले बढ़ती जा रही है। दरअसल, वैशाली लोकसभा सांसद वीणा देवी और बिहार विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में नाम दर्ज होने और दो-दो मतदाता पहचान पत्र रखने का मामला तूल पकड़ गया है।
चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
निर्वाचन आयोग ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए दोनों नेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर यह मुद्दा उठाकर एनडीए पर सीधा हमला बोला। वीणा देवी चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) से सांसद हैं, जबकि दिनेश सिंह जदयू के विधायक हैं। दोनों पति-पत्नी हैं।
दो दो विधानसभा क्षेत्र में है नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयोग की जांच में सामने आया कि वीणा देवी और दिनेश सिंह के नाम साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के बड़ा दाउद गांव और मुजफ्फरपुर-94 विधानसभा क्षेत्र दोनों जगहों की वोटर लिस्ट में दर्ज हैं। साथ ही दोनों के पास अलग-अलग पते से जारी मतदाता पहचान पत्र भी हैं, जो नियमों के खिलाफ है। बताया जा रहा है कि दंपत्ति का पैतृक मकान बड़ा दाउद गांव में है, जहां वे स्वाभाविक रूप से मतदाता हैं। वहीं, मुजफ्फरपुर शहर में भी उनका आवास है। जिसके पते से भी उनके नाम दर्ज हो गए।
वीणा देवी की सफाई
इस मामले पर सफाई देते हुए वीणा देवी ने कहा कि बीएलओ की गलती से उनका नाम दो जगहों पर आ गया। शादी के बाद उनका नाम शहरी बूथ पर था, लेकिन जिला परिषद चुनाव लड़ते समय उन्होंने गांव में नाम दर्ज कराया और वहीं से मतदान करती रही हैं। उन्होंने दावा किया कि शहरी क्षेत्र से नाम कटवाने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब वे बीएलओ को बुलाकर एक जगह से नाम हटवाने की प्रक्रिया करेंगी।
डबल वोटर का मुद्दा गरमाया
गौरतलब है कि हाल के दिनों में एसआईआर ड्राफ्ट जारी होने के बाद बिहार में "डबल वोटर" का मुद्दा गरम है। सबसे पहले इस सूची में तेजस्वी यादव का नाम सामने आया, इसके बाद डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला साहू के नाम भी डबल एपिक मामले में चर्चा में रहे हैं।