Bihar bribe officer - बिहार के इस बड़े अधिकारी पर कस सकता है शिकंजा, केस दर्ज करने के लिए ईडी ने निगरानी विभाग को लिखा लेटर, जानें पूरा मामला

Bihar bribe officer -बिहार सरकार के एक बड़े अधिकारी के खिलाफ ईडी ने अपना शिकंजा कस दिया है। अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए निगरानी विभाग को पत्र लिखा है।

Bihar bribe officer - बिहार के इस बड़े अधिकारी पर कस सकता है

Patna - ठेकेदार को कांट्रेक्ट दिलाने के लिए करोड़ों रुपए की लेनदेन के मामले में फंसे बिहार वित्त विभाग के संयुक्त सचिव  मुमुक्षु चौधरी पर शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है। संयुक्त सचिव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए विशेष निगरानी विभाग को एक पत्र भेजा है।

जानकारी के अनुसार मुमुक्षु चौधरी के संबंध विवादित ठेकेदार रिशुश्री से बताए जाते हैं। सूत्रों की माने तो सीतामढ़ी और सहरसा में पदस्थापन के दौरान मुमुक्षु ने रिशुश्री की कंपनियों को रिश्वत के बदले करोड़ रुपये के ठेके आवंटित किए थे। 

सहरसा नगर कमिश्नर के दौरान लिया पैसा

सूत्रों के माने तो ईडी ने जो प्रस्ताव भेजा है उसमें यह बात आ रही है कि मुमुक्षु चौधरी ने सहरसा के म्युनसिपल कमीश्नर के पद पर रहते हुए लाखों रुपये रिशुश्री के मार्फत अन्य अधिकारियों को दिए गए। मुमुक्षु चौधरी के पहले तारिणी दास पर कार्रवाई के लिए ईडी ने विशेष निगरानी इकाई को लिखा था।

अप्रैल में भी हुई थी छापेमारी

इससे पहले भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास के साथ ही मुमुक्षु चौधरी समेत अन्य अधिकारियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने इस वर्ष मार्च में छापा मारा था। इस कार्रवाई में करोड़ों की नकदी बरामद की गई थी और दस्तावेज भी बरामद हुए थे।