बिहार में नई सरकार के गठन से पहले टीआरई 4 के अभ्यर्थियों के लिये आ गई बड़ी खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने दिया यह आदेश
Patna - बिहार में गुरुवार को नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे। इसी बीच टीआरई-4 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है। भर्ती को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को आदेश जारी किया है।
जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से 7 दिनों के भीतर शिक्षकों की रिक्तियां मांगी हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेन्दर ने अध्यापक भर्ती परीक्षा (टीआरई 4) के लिए शिक्षकों के रिक्त पद आरक्षण रोस्टर के साथ भेजने के लिए कहा है। विभागीय मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिया।
बता दें पहले भेजी गई रिक्तियों को विभाग ने वापस कर दिया था, क्योंकि उन्हें पुराने रोस्टर के आधार पर तैयार किया गया था। अब सभी जिलों को 7 दिनों के भीतर नया रोस्टर जमा करना अनिवार्य है।
नीतीश सरकार ने वादा किया है कि आने वाले 5 सालों में युवाओं को 1 करोड़ नौकरी और रोजगार दिए जाएंगे। इससे पहले बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। साथ ही नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है।