Tre-4 Recruitment - टीआरई 4 के अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद सामने आए शिक्षा मंत्री, सीट बढ़ाने को लेकर कर दी बड़ी घोषणा

Tre-4 Recruitment - शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने टीआरई 4 में रिक्त सीटों की संख्या बढ़ाने को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने बताया क्यों 26 हजार सीटों पर बहाली की जा रही है।

 Tre-4 Recruitment - टीआरई 4 के अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के ब
टीआरई 5 की शिक्षा मंत्री ने की घोषणा- फोटो : अभिजीत सिंह

Patna - टीआरई 4 के अभ्यर्थियों की मांग पर शिक्षा मंत्री सुनील  कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। TRE-4 के प्रदर्शन को लेकर के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि  हम लोगों ने कहा कि TRE-5 की भी परीक्षा करेंगे. 

फिलहाल जो वैकेंसीज है उसी हिसाब से हम लोग आगे बढ़ रहे हैं. ढाई लाख के करीब बीपीएससी से शिक्षकों की नियुक्तियां हुई. उसके बाद 33000 नियुक्तियां प्रधान शिक्षकों की हुई जो कि पूरे देश में सबसे ज्यादा है. इसके बावजूद भी हम लोग 26000 से ज्यादा TRE-4 में बहाली कर रहे हैं। उन लोगों की जो भी मांगे हैं उनको हम लोग कोशिश करेंगे सुलझाने का।

बता दें कि लंबे समय से किए जा रहे मांग के बाद पिछले दिनों बिहार   सरकार ने टीआरई-4 की घोषणा की। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने टीचर्स डे के दिन घोषणा की टीआरई-4 में 26 हजार सीटों के लिए बहाली  होगी। 

शिक्षक अभ्यर्थी इससे नाखुश हो गए और आज पटना में हजारों अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने उन पर वाटर कैनन से पानी की  बारिश की। जबकि अभ्यर्थी सीटों की संख्या  बढ़ाने की मांग पर अड़े नजर आए।

रिपोर्ट - अभिजीत सिंह