धार्मिक आयोजनों एवं त्योहारों के बीच मिट्टी की होगी निर्बाध आपूर्ति, गैर वाणिज्यिक स्थानों के मिट्टी के उपयोग पर नहीं देनी होगी रॉयल्टी

धार्मिक आयोजनों एवं त्योहारों के बीच मिट्टी की होगी निर्बाध
त्योहारों में निर्बाध मिट्टी की आपूर्ति- फोटो : न्यूज4नेशन

Patna - खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार सरकार प्रदेश की गौरवशाली सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपराओं को संरक्षित करने एवं प्रोत्साहित करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। आगामी त्योहारों   के मौसम एवं धार्मिक आयोजनों को ध्यान में रखते हुए, विभाग ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि मिट्टी की आवश्यकता वाले सभी धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मिट्टी की आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित की जाएगी। 

इस दौरान ग़ैर वाणिज्यिक सार्वजनिक स्थानों से सार्वजनिक उपयोग की मिट्टी पर रॉयल्टी फ्री होगी, ताकि आयोजकों को किसी भी वित्तीय बोझ का सामना न करना पड़े। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दुर्गा पूजा, छठ पूजा, दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में मिट्टी की उपलब्धता में कोई कमी न आए। 

इसके लिए विभाग ने जिला प्रशासन एवं संबंधित स्थानीय निकायों को पहले ही सूचित कर दिया है, ताकि मिट्टी की आपूर्ति प्रक्रिया को सुगम एवं त्वरित बनाया जा सके। सभी आयोजकों, कारीगरों एवं समुदायों से अनुरोध है कि इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए अपने संबंधित जिला खनन पदाधिकारी अथवा जिला प्रशासन से संपर्क किया जा सकता है।

 यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मिट्टी की उपलब्धता पर्यावरणीय दिशानिर्देशों के अनुरूप हो एवं स्थानीय संसाधनों का टिकाऊ उपयोग हो। खान एवं भूतत्व विभाग यह भी अपील करता है कि मिट्टी का उपयोग जिम्मेदारीपूर्वक एवं पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता के साथ किया जाए, ताकि हमारी सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण भी सुनिश्चित हो सके। 

इस पहल के माध्यम से बिहार सरकार का लक्ष्य प्रदेशवासियों के धार्मिक एवं सांस्कृतिक उत्साह को और अधिक मजबूती प्रदान करना है।

रिपोर्ट - वंदना शर्मा