BPSC TRE-5: इस दिन होगी BPSC TRE-5 की परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने बताया डेट, टीआरई-4 में कम वैकेंसी को लेकर क्या कहा जानिए..

BPSC TRE-5: शिक्षक अभ्यर्थी टीआरई-4 में 1 लाख 20 हजार बहाली करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच शिक्षा मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने बताया है कि टीआरई-5 की परीक्षा कब ली जाएगी।

 Education Minister Sunil Kumar
टीआरई-5 की परीक्षा कब होगी?- फोटो : social media

BPSC TRE-5:  बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने टीआरई-4 की अधिसूचना जारी कर दी है। टीआरई-4 की अधिसूचना देख शिक्षक अभ्यर्थियों में नाराजगी है। शिक्षक अभ्यर्थी धरना-प्रदर्श कर लगातार वैकेंसी बढ़ने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि टीआरई-4 में एक लाख 20 हजार पदों पर बहाली की जाए। हालांकि शिक्षा विभाग का कहना है कि टीआरई-4 में बचे पदों की नियुक्ति टीआरई-5 में होगी। शिक्षा मंत्री ने यह भी साफ किया है कि टीआरई-5 की परीक्षा कब होगी। 

इस दिन होगी टीआरई-5 की परीक्षा

दरअसल, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने स्पष्ट किया है कि टीआरई-5 परीक्षा टीआरई-4 की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही कराई जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब तक आयोग के माध्यम से करीब ढाई लाख शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। इसके अलावा 33 हजार प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति भी की गई है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है।

26 हजार से अधिक पद पर TRE-4 में नियुक्तियां

उन्होंने बताया कि टीआरई-4 के जरिए 26 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, विशेष शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी अधियाचना आयोग को भेजी जा चुकी है। सुनील कुमार ने कहा कि फिलहाल जितनी रिक्तियां हैं, उसी आधार पर प्रक्रिया चल रही है। अभ्यर्थियों की मांगों को पूरा करने की कोशिश की जाएगी, लेकिन टीआरई-5 परीक्षा टीआरई-4 के बाद ही होगी।

टीआरई-5 में ही होगी शेष बहाली 

बता दें कि, शिक्षा विभाग ने पहले ही कहा था कि टीआरई-4 में पूरी वैकेंसी के आधे सीटों पर बहाली होगी वहीं शेष बचे पदों पर बहाली टीआरई-5 के तहत ली जाएगी। टीआरई की परीक्षा दिसंबर महीने में होनी है। उसके पहले अक्टूबर में एसटीईटी की परीक्षा ली जाएगी। वहीं शिक्षक अभ्यर्थियों टीआरई-4 की वैकेंसी से नाराज हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि टीआरई-4 में 1 लाख 20 हजार पदों पर नियुक्ति की जाए।