छात्राओं को स्वच्छता सुविधा उपलब्ध कराने की अनोखी पहल, 5 स्कूलों में लगाए गए सैनिट्री पैड वेंडिंग मशीन

गौरव राय की पहल पर अब तक 141 स्कूल-कॉलेजों में सैनिट्री पैड वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं. अब इसी क्रम में लखीसराय के पांच स्कूलों में अनोखी पहल हुई है.

Sanitary pad vending machine
Sanitary pad vending machine- फोटो : news4nation

Bihar News : किशोरियों और छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान बेहतर स्वच्छता सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पटना के सामाजिक कार्यकर्ता गौरव राय की पहल से लखीसराय जिला के पाँच विद्यालयों में सैनिट्री पैड वेंडिंग मशीनों की स्थापना की गई। यह कार्य लखीसराय जिला परिषद सदस्य अमित कुमार उर्फ़ चिक्कू  के निजी खर्च पर संपन्न हुआ।  जिन विद्यालयों में ये मशीनें लगाई गईं, उनमें श्री रामेश्वर सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालगुदर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, साकिबपुर, उच्च विद्यालय, लोदिया, उच्च विद्यालय, रेहुआ और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, किउल खगौल शामिल है. 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना से पधारे गौरव राय रहे, जिनका स्वागत जिला पार्षद अमित कुमार ने पारंपरिक अंगवस्त्र देकर किया। अपने संबोधन में गौरव राय ने अमित कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा, "अगर 'अमित जी' जैसे दस जनप्रतिनिधि भी समाज में सक्रिय हो जाएं, तो समाज में निश्चित तौर पर बदलाव देखने को मिलेगा।" गौरव राय ने जानकारी दी कि आज कुल आठ विद्यालयों में मशीनें लगाई जानी थीं, लेकिन समय की कमी के कारण फिलहाल पाँच में ही यह कार्य पूर्ण हो सका। शेष तीन विद्यालयों में मशीनें अगले महीने स्थापित की जाएंगी।


कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सौरव सुमन ने गौरव राय की सराहना करते हुए कहा कि वे इस जिले के रामपुर क्षेत्र के दामाद हैं और कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए सेवा कार्य आज भी प्रेरणास्रोत हैं। गांधीवादी समाज सुधारक प्रेम कुमार ने भी इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे युवाओं को आगे आकर समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम में एक और अहम घोषणा करते हुए गौरव राय ने रेहुआ और साकिबपुर के विद्यालयों को दो-दो सिलाई मशीन देने का ऐलान किया, ताकि छात्राओं को सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।


141 स्कूल-कॉलेजों में सैनिट्री पैड वेंडिंग मशीनें

गौरव राय ने बताया कि उनके द्वारा अब तक 308 साइकिल, 248 सिलाई मशीनें और 141 स्कूल-कॉलेजों में सैनिट्री पैड वेंडिंग मशीनें स्थापित करवाई जा चुकी हैं। यह अभियान बिना किसी एनजीओ की सहायता, केवल अपने वेतन, परिवार और मित्रों की मदद से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब लोग खुशी के अवसरों पर स्वेच्छा से इस अभियान में सिलाई मशीन या साइकिल दान कर रहे हैं। 


सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना पहल 

एक निजी कंपनी में कार्यरत गौरव राय अब तक 103 बार रक्तदान कर चुके हैं और युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं। उनका मानना है कि "हम अलग-अलग हैं, पर हमारा उद्देश्य एक है — जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाना।" इस आयोजन ने समाज के उन सभी प्रयासों को एक नई ऊर्जा दी है जो महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्यरत हैं।