Bihar News: पटना में अब बुजुर्ग महिला की हत्या, आधी रात को घर में घुसे बदमाश, ज्वेलरी और नगदी लेकर भागे

Bihar News: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है। अपराधियों ने अब एक महिला को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

पटना में महिला की हत्या
पटना में महिला की हत्या - फोटो : social media

Bihar News: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। ताजा मामला फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी का है। जहां शुक्रवार की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। जानकारी अनुसार अपराधियों ने 75 वर्षीय शांति देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बादअपराधी घर से ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना का खुलासा शनिवार सुबह करीब 7 बजे हुआ। जब शांति देवी के बेटे नलिनी कांत शर्मा चाय लेकर उनकी कमरे में पहुंचे। बेटे को मां का शव बेड पर पड़ा मिला। 

गला दबाकर महिला की हत्या 

बताया जा रहा है कि अपराधियों ने तकिए से गला दबाकर हत्या की। घर का मुख्य दरवाजा बंद था, लेकिन उसका शीशा टूटा हुआ मिला। जिससे घर में जबरन घुसने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने हत्या और लूट की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी, पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीपीओ) और सिटी एसपी (पश्चिम) दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

पत्रकार की माँ की हत्या

जानकारी अनुसार शांति देवी के पति का निधन करीब चार साल पहले हो चुका था। वे घर में अकेली रहती थीं। उनका एक बेटा स्थानीय अखबार में कार्यरत है जबकि दूसरा बेटा इन दिनों हैदराबाद गया हुआ है। पुलिस को शक है कि यह वारदात किसी जान-पहचान वाले की करतूत हो सकती है। 

लूटपाट के दौरान मर्डर

वहीं शव के पास से गले की चैन और अन्य पहने हुए गहने गायब मिले हैं। जिससे साफ है कि हत्या के बाद लूटपाट की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है और परिजनों से पूछताछ कर रही है। हत्या और लूट की इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।