Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : दावत-ए-इफ्तार के बहाने बिहार में तेज हो रही 'चुनावी रफ़्तार', नीतीश के बाद अब लालू और चिराग ने रोजेदारों को दिया निमंत्रण

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बिहार में इफ्तार पॉलिटिक्स जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद आज राजद अध्यक्ष लालू यादव इफ्तार पार्टी दे रहे हैं. वहीँ चिराग पासवान भी इफ्तार पार्टी दे रहे हैं...पढ़ि

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : दावत-ए-इफ्तार के बहाने बिहार
बिहार में इफ्तार पॉलिटिक्स - फोटो : social media

PATNA : बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होनेवाले हैं। इसके मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियाँ तैयारियों में जुट गयी हैं। खासकर जब माहे रमजान चल रहा हो तो सभी राजनीतिक दल मुसलमानों को अपने पक्ष में करने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में कल यानी रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया था। हालाँकि इमारत-ए-सरिया सहित करीब साथ मुस्लिम संगठनों ने इस इफ्तार पार्टी का बहिष्कार किया था। इसके बावजूद भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। वहीँ एनडीए के नेताओं ने भी इस इफ्तार पार्टी में शामिल होकर एकजुटता दिखाई थी। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी शामिल हुए थे। इस पार्टी में सीएम और राज्यपाल की केमिस्ट्री देखने को मिली थी। हालाँकि जदयू की ओर से इफ्तार पार्टी के बहिष्कार को खारिज किया था। 

अब नीतीश कुमार के बाद राजद सुप्रीमों लालू यादव ने रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है। जिनका दावा है की बिहार में एमवाई समीकरण आज भी उनके साथ हैं। हालांकि इसका आयोजन राबड़ी आवास की बजाय पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के 12 स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर हो रहा है, लेकिन सबकी नजर उन मुस्लिम संगठनों के नेताओं पर है जिन्होंने कल नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का बहिष्कार किया था। राजद के लोगों का कहना है कि लालू यादव की इफ्तार पार्टी में कई सियासी दलों के नेताओं के साथ-साथ मुस्लिम समाज के लोगों को बुलावा भेजा गया है। उनका दावा है कि कल सीएम नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी का बहिष्कार करने वाले मुस्लिम नेता आज लालू यादव की इफ्तार पार्टी में शामिल होंगे। कई मुस्लिम धार्मिक संगठनों के नेता लालू की इफ्तार पार्टी में शरीक होंगे। वहीँ इस इफ्तार पार्टी के बहाने महागठबंधन की भी परीक्षा ली जा सकती हैं। 

बता दें अभी तक बिहार प्रभारी बनाये जाने के बाद कृष्णा अल्लावारू राजद सुप्रीमो से मुलाकात नहीं सके हैं। जबकि प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के बाद राजेश राम भी अभी दुरी बनाये हुए हैं। इस पार्टी में दोनों नेताओं के शामिल होने पर सभी की नजर रहेगी। इधर चिराग पासवान भी पटना में हैं। रविवार शाम को उन्होंने नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी में शिरकत की और सोमवार को अपनी पार्टी की ओर से इफ्तार की दावत देने वाले हैं। पार्टी के कार्यकर्ता इसकी तैयारी में जुटे हैं। सीएम नीतीश कुमार के इस दावत में शरीक होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Editor's Picks