Suicide News: यूपी के जेठवारा में 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय लड़के ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड की वजह जाने माथा पकड़ लेगें आप

जेठवारा थाना क्षेत्र के चमरूपुर पठान निवासी 12 वर्षीय संदीप गौतम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।

 Suicide News: यूपी के जेठवारा में 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले
Suicide News- फोटो : freepik

UP Pratapgarh Suicide News: प्रयागराज के जेठवारा थाना क्षेत्र के चमरूपुर पठान गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 12 वर्षीय संदीप गौतम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संदीप, जो कक्षा पांच का छात्र था, का शव घर के बाहर बरामदे में रस्सी के सहारे लटका मिला।

घटना का विवरण

मंगलवार की शाम संदीप की मां पूनम गौतम खराब पड़े नल का सामान लेने के लिए लक्ष्मीगंज बाजार गई थीं। संदीप भी उनके साथ जाने की जिद कर रहा था, लेकिन मां ने उसे घर पर ही रहने के लिए कहा। जब उसकी मां बाजार चली गई, तो संदीप और उसका छोटा भाई सचिन घर पर थे। सचिन गांव में खेलने चला गया, और इसी बीच संदीप ने घर के बाहर बरामदे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

छोटे भाई ने दी सूचना

जब सचिन खेलकर वापस घर आया, तो उसने देखा कि उसका बड़ा भाई संदीप रस्सी के फंदे पर लटका हुआ है। वह घबराकर तुरंत पड़ोसियों को सूचना देने दौड़ा। पड़ोसियों ने संदीप की मां और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

Nsmch

परिवार में शोक

संदीप के पिता देवराज गौतम मुंबई में काम करते हैं और घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। संदीप की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

अनहोनी से गांव गहरे शोक में

इस दुखद घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। परिवार इस अनहोनी से गहरे शोक में है और पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर 12 वर्षीय बच्चे ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

Editor's Picks