Bihar News: बजट सत्र के बीच लालू परिवार कोलकाता के लिए रवाना, सामने आई बड़ी वजह

Bihar News: बजट सत्र के बीच लालू परिवार कोलकाता के लिए रवाना हो गया है। आइए जानते हैं आखिरी इसके पीछे क्या वजह है....

Bihar News: बजट सत्र के बीच लालू परिवार कोलकाता के लिए रवाना

Bihar News: सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार लालू यादव का पूरा परिवार कोलकाता के लिए रवाना हो गया है। बजट सत्र के बीच लालू परिवार कोलकाता के लिए रवाना हो गया है। बताया जा रहा है कि कल लालू यादव की पोती और तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी का जन्मदिन है। पोती की जन्मदिन मनाने के लिए लालू परिवार कोलकाता के लिए रवाना हुए हैं।

दरअसल, 27 मार्च सालू परिवार के लिए बहुत ही खास है। क्योंकि इस दिन तेजस्वी यादव और राजश्री की लाडली बेटी कात्यायनी का जन्मदिन है। कात्यायनी इस साल दो वर्ष की हो जाएगी। लालू परिवार ने कात्यायनी का पहला जन्मदिन धूमधाम से दिल्ली में मनाया था। वहीं कात्यायनी का दूसरा जन्मदिन कोलकाता में मनाया जाएगा। 

बता दें कि, लालू यादव ने ही अपनी पोती का नाम कात्यायनी रखा था। दरअसल, कात्यायनी का जन्म नवरात्र के छठे दिन हुआ था और नवरात्र के छठे दिन माँ कात्यायनी की पूजा होती है। यही वजह है कि लालू यादव ने अपनी पोती का नाम कात्यायनी रखा। कात्यायनी अब दो साल की हो चुकी है और कात्यायनी का दूसरा जन्मदिन कोलकाता में मनाया जाएगा। जिसके लिए लालू परिवार आज कोलकाता के लिए रवाना हुए हैं। 


पटना से रंजन की रिपोर्ट 

Editor's Picks