Bihar News: BJP विधायक मिश्री लाल यादव से आज EOU करेगी पूछताछ, विधायक खरीद फरोख्त मामले में बड़ी कार्रवाई

Bihar News: BJP विधायक मिश्री लाल यादव से आज EOU पूछताछ करेगी। विधायक खरीद-फरोख्त मामले में लगातार ईओयू कार्रवाई कर रही है। हाल ही में बीमा भारती से भी पूछताछ की थी।

EOU
बीजेपी विधायक से ईओयू की पूछताछ- फोटो : social media

Bihar News:  आर्थित अपराध इकाई(EOU) विधायक खरीद फरोख्त मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी मामले में आज ईओयू बीजेपी विधायक से पूछताछ करेगी। ईओयू ने 8 अगस्त को नोटिस जारी कर बीजेपी विधायक को पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं 19 अगस्त को ईओयू राजद नेता ई. सुनील कुमार से पूछताछ करेगी। मालूम हो कि इसके पहले ईओयू ने बीमा भारती, ई. सुनील और परबत्ता विधायक संजीव कुमार से पूछताछ की थी। 

मिश्री लाल यादव से आज होगी पूछताछ 

सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में एक दर्जन से अधिक नेताओं, ठेकेदारों और संबंधित व्यक्तियों से भी जल्द पूछताछ की जा सकती है। EOU अधिकारियों का कहना है कि सभी संबंधित पक्षों के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं और इन्हीं बयानों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय होगी।

जदयू विधायक के शिकायत पर कार्रवाई

गौरतलब है कि फरवरी 2024 में जदयू विधायक सुधांशु ने पटना के कोतवाली थाने में विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर मामला दर्ज कराया था। इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी आर्थिक अपराध इकाई को सौंपी गई थी।

विशेष टीम मामले का कर रही जांच 

इसके लिए एक विशेष जांच टीम गठित की गई है। जिसमें एक एसपी, दो डीएसपी और एक इंस्पेक्टर शामिल हैं। यह टीम लगातार मामले की निगरानी कर रही है और जल्द ही कई और बड़े नामों से पूछताछ हो सकती है। वहीं आज इस कड़ी में मिश्री लाल यादव से पूछताछ की जाएगी।