Rahul Ganhi Bihar Visit: बिहार की धरती गया जी से राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर हमला! कहा- "आप समय दिजिए हम हर सीट पर वोट चोरी पकड़ेंगे"

Rahul Ganhi Bihar Visit: बिहार के गया में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि कांग्रेस हर विधानसभा और लोकसभा सीट पर चोरी पकड़ेगी। जानें क्या कहा विपक्ष के नेता ने वोटर अधिकार यात्रा में।

Rahul Ganhi Bihar Visit
राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा- फोटो : social media

Rahul Ganhi Bihar Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को चुनाव आयोग (ECI) को सीधी चुनौती दी। बिहार के गया में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर विधानसभा और लोकसभा सीट पर "वोट चोरी" को बेनकाब करेगी और इसे जनता के सामने लाएगी।उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के नाम पर चुनावी धांधली हो रही है और चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिलकर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहा है।

अब पूरा देश मांगेगा चुनाव आयोग से हलफनामा

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग उनसे हलफनामा मांग रहा है, लेकिन अब पूरा देश चुनाव आयोग से हलफनामा मांगेगा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन हर राज्य, हर लोकसभा और हर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग की कथित गड़बड़ियों को उजागर करेगा।

उन्होंने कहा थोड़ा समय दीजिए, हम हर सीट पर आपकी चोरी पकड़ेंगे। जैसे मोदी जी पैकेज की घोषणा करते हैं, वैसे ही चुनाव आयोग ने बिहार के लिए SIR नाम का स्पेशल पैकेज दिया है। INDIA गठबंधन इस साजिश को कामयाब नहीं होने देगा। INDIA गठबंधन की रणनीति और चुनाव आयोग पर हमलाराहुल गांधी ने साफ कहा कि INDIA गठबंधन सत्ता में आने के बाद चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग बीजेपी के दबाव में काम कर रहा है। उनका कहना था कि बिहार ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र, असम, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी "वोट चोरी" हो रही है और कांग्रेस इसे जनता के सामने लाएगी।दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भी राहुल गांधी ने दोहराया कि वे चुनाव आयोग से डरते नहीं हैं।

16 दिन की वोटर अधिकार यात्रा

राहुल गांधी ने रविवार को बिहार के सासाराम से 16 दिन लंबी वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की। यह यात्रा बिहार के 23 जिलों से होकर गुजरेगी और 1 सितंबर को पटना में एक बड़ी रैली के साथ समाप्त होगी।कांग्रेस का कहना है कि इस यात्रा का उद्देश्य है जनता को वोट चोरी के खिलाफ जागरूक करना। चुनाव आयोग की गड़बड़ियों पर सवाल उठाना। लोकतंत्र बचाने के लिए INDIA गठबंधन की एकजुटता दिखाना