Bihar Rail News: रेलवे ने दिया पटना सहित 6 जिलों को बड़ा झटका! बदल जाएगा दशकों पुराने ट्रेन का रूट, रेलवे बोर्ड की बड़ी तैयारी

दशकों से बिहार से फरक्का, मालदा, वाराणसी, अयोध्या, दिल्ली जाने के लिए हजारों यात्रियों की पसंदीदा रही एक ट्रेन को अब नए रूट से चलाने की तैयारी है. इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे से रिपोर्ट तलब की है.

route change of Farakka Express
route change of Farakka Express- फोटो : news4nation

Bihar Rail News: बिहार के रेल यात्रियों के लिए रेलवे बोर्ड के एक फैसले से बड़ा झटका लग सकता है. खासकर राजधानी पटना से सहित भागलपुर से बक्सर के बीच के सभी जिलों के यात्रियों के लिए मुश्किलों भरा सफर हो सकता है. इसका कारण दशकों से परिचालित फरक्का एक्स्प्रेस के रूट बदलने के लिए रिपोर्ट मांगने से है. पूर्व सीमांत रेलवे गुवाहाटी जोन ने रेलवे बोर्ड के सलाह पर पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन को पत्र जारी किया है. इसमें ट्रेन संख्या 15733-15734 और 15743-15744 फरक्का एक्सप्रेस का मौजूदा रूट बदलने का रिपोर्ट मांगी गई है. 


फरक्का एक्सप्रेस को मालदह-जमालपुर-किउल-पटना-दीनदयाल होते हुए वाराणसी जाने के बजाय इसका नया रूट मालदह से पहले एकलाखी-कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-छपरा-बलिया होते हुए वाराणसी होकर चलाये जाने की बात कही गयी है. इससे बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, पटना, भोजपुर, बक्सर आदि जिलों के हजारों यात्रियों को बड़ा झटका लगेगा जो इस ट्रेन की सेवाओं का लाभ लेते हैं. फरक्का एक्सप्रेस मुख्य रूप से अयोध्या जाने वाली प्रमुख ट्रेन है. बिहार के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों के लाखों लोगों के लिए पिछले कई दशकों से अयोध्या जाने की यह प्रमुख ट्रेन रही है. ऐसे में अब रूट बदलने से अयोध्या जाना भी मुश्किल भरा सफर हो जाएगा. 

रेल संघर्ष समिति ने जताया रोष

जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के बालूरघाट लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुकांत मजूमदार की मांग पर फरक्का एक्सप्रेस का मौजूदा रूट बदलने का विचार किया जा रहा है. वहीं रेलवे बोर्ड का पत्र जारी होने के बाद से बिहार के यात्रियों में रोष देखा जा रहा है. रेल संघर्ष समिति बड़हिया ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है. समिति का कहना है कि जब नीतीश कुमार (बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री) रेल मंत्री थे तब उन्होंने फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव भी बिहार के कई प्रमुख स्टेशनों पर दिलाया था. इसका मुख्य उद्देश्य रामलला के दर्शन को अयोध्या जाने वाले बिहार के श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा मुहैया करना था. जैसे बड़हिया में वर्ष 1998 में तत्कालीन रेलमंत्री नीतीश कुमार ने रामलला के दर्शन हेतु अयोध्या के लिए साधु-संतों की मांग पर फरक्का एक्स्प्रेस का ठहराव दिया. अब रूट बदलने के विचार से भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, पटना, भोजपुर, बक्सर आदि जिलों के यात्रियों को झटका लगेगा. 

नए रूट से नए जिले लाभान्वित 

फरक्का एक्सप्रेस के एकलाखी-कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-छपरा-बलिया होते हुए वाराणसी जाने से उत्तर बिहार के दर्जनों जिलों को फायदा होगा. सीमांचल के जिलों के साथ कोसी, मिथिलांचल और पश्चिमी बिहार के जिलों को एक नई ट्रेन का तोहफा मिलेगा. इससे फरक्का के साथ ही वाराणसी और अयोध्या जैसे प्रमुख स्थलों पर जाने के लिए उत्तर बिहार के लोगों को इस ट्रेन की सेवाओं का लाभ मिलेगा. 

कमलेश की रिपोर्ट