Bihar News : तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप ने ऊर्जा सचिव से की मुलाक़ात, कंपनी के खिलाडियों से अनुभव किया साझा
Bihar News : भरतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने ऊर्जा सचिव से मुलाकात की. जहाँ खिलाडियों के साथ उन्होंने अनुबह्व साझा किया.....पढ़िए आगे

ऊर्जा सचिव से मिले आकाशदीप - फोटो : SOCIAL MEDIA
PATNA : बिहार मूल के भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप ने ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह से शिष्टाचार मुलाक़ात की। इस अवसर पर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी महेंद्र कुमार एवं नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी राहुल कुमार भी उपस्थित रहे।
ऊर्जा सचिव ने आकाशदीप को उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन, विशेषकर हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा रहते हुए शानदार प्रदर्शन कर मेज़बान टीम के खिलाफ श्रृंखला 2-2 से बराबर कराने में योगदान देने के लिए सराहा।
उन्होंने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
आकाशदीप ने बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ भी बातचीत की एवं अपने अनुभव साझा किए।