Bihar News : बिहार में बदले जायेंगे बिजली के खराब और नॉन-कम्युनिकेटिंग मीटर, ऊर्जा सचिव ने स्मार्ट मीटरिंग एजेंसियों को दिया आदेश

Bihar News : बिहार में बहुत जल्द बिजली के खराब मीटरों को बदल दिया जायेगा. स्मार्ट मीटरिंग एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने इसका निर्देश दिया है.....पढ़िए आगे

Bihar News : बिहार में बदले जायेंगे बिजली के खराब और नॉन-कम्
बदले जायेंगे मीटर - फोटो : social media

PATNA : ऊर्जा सचिव सह बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पंकज कुमार पाल ने स्मार्ट मीटरिंग एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि नॉन-कम्युनिकेटिंग मीटरों को शीघ्र ठीक किया जाए तथा सभी दोषपूर्ण मीटरों को अविलंब बदलने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। बैठक में उन्होंने जोर दिया कि बढ़ते तापमान एवं पूर्वानुमानित मांग को देखते हुए, वितरण कंपनियां 33 केवी एवं 11 केवी फीडरों एवं डीटी मीटर लगाने के कार्य को मई के प्रथम सप्ताह तक अनिवार्य रूप से पूरा करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि मध्य मई के बाद तापमान में अत्यधिक वृद्धि एवं उपभोक्ताओं की बिजली जरूरतों को देखते हुए इस कार्य हेतु शटडाउन संभव नहीं हो पाएगा।

बैठक में ईईएसएल, जीनस, इंटेलीस्मार्ट, अदानी पावर, सिक्योर मीटर्स, हाइप्रिंट, एनसीसी एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का मूल्यांकन किया गया। डिस्कनेक्टेड और नॉन-कम्युनिकेटिंग मीटरों की संख्या को कम करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, श्री पाल ने नए कनेक्शनों की प्रक्रिया में तेजी लाने, ट्रांसफार्मर व फ़ीडर मीटरिंग की योजना को प्रभावी ढंग से पूरा करने और कार्यबल को बढ़ाने पर जोर दिया।

NIHER

इसके अलावा ऊर्जा सचिव ने दोनों वितरण कंपनियों के अधिकारियों को नॉन कम्युनिकेटिंग स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के परिसरों को निरीक्षण करने हेतु भी निर्देश दिए। साथ ही नए आवेदनों को अविलंब कनेक्शन देने के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। ऊर्जा सचिव ने रिचार्ज करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन को अविलंब चालू करने को कहा ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ निलेश रामचंद्र देवरे; साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार; दोनों वितरण कंपनियों के वरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे एवं सभी अंचल के अधीक्षण अभियंता व प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी जुड़े हुए थे।

Nsmch