Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले NDA गठबंधन में पहली बार होने जा रहा है ये काम, इनको मिल सकती है जिम्मेदारी, सियासी हलचल तेज....

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जिसको लेकर तैयारी शुरु हो गई है। सभी दलों के तालमेल के बाद निर्णय लिया जाएगा....

एनडीए
एनडीए का बड़ा ऐलान - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव के लेकर जहां प्रदेश में सियासी हलचल तेज है। वहीं विधानसभा चुनाव के पहले पहली बार एनडीए में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। दरअसल, भाजपा नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में पहली बार अध्यक्ष पद सृजित किए जाने की तैयारी की जा रही है। इस पद की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को सौंपी जाएगी। बताया जा रहा है कि पहले भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा और उसके बाद एनडीए अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, यह अहम जिम्मा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे कद्दावर नेताओं को दिया जा सकता है। 

एनडीए में पहली बार अध्यक्ष होंगे नियुक्त

दक्षिण भारत के एक घटक दल के नेता ने बताया कि गठबंधन को लंबे समय से एक ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता महसूस हो रही थी, जो सभी दलों के बीच समन्वय स्थापित कर सके। एक अन्य सहयोगी दल के वरिष्ठ नेता ने बताया कि एनडीए में शामिल 41 दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रहे हैं, लेकिन यह महसूस किया गया है कि एक वरिष्ठ नेता की आवश्यकता है। जिसके सामने सभी घटक दल अपने मुद्दे रख सकें और जिससे संवाद और तालमेल बेहतर हो सके।

11 वर्षों से कोई संयोजक नहीं 

गौरतलब है कि पहले यह भूमिका एनडीए संयोजक निभाया करते थे जो सरकार और सहयोगी दलों के बीच पुल का कार्य करते थे। लेकिन पिछले 11 वर्षों से एनडीए में कोई संयोजक नहीं है। विपक्ष में रहने के दौरान यह जिम्मेदारी आखिरी बार शरद यादव के पास थी। सूत्रों के मुताबिक, सहयोगी दलों ने हाल ही में भाजपा के समक्ष एक बार फिर से ऐसी व्यवस्था बहाल करने का सुझाव रखा है, जिसे भाजपा ने सकारात्मक रूप से लिया है। इसके अलावा, राज्यों में भी संयोजकों की नियुक्ति पर विचार किया जा रहा है। राज्य स्तर पर सबसे वरिष्ठ सहयोगी नेता को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।

Nsmch
Editor's Picks