LATEST NEWS

BIHAR NEWS - अगलगी में हरिजन टोले की पांच झोपड़ियां जलकर खाक, मवेशी सहित लाखों का सामान खाक, लोगों के नहीं थम रहे आंसू

BIHAR NEWS - गर्मी बढ़ते ही अगलगी की घटनाएं बढ़ने लगी है।सोमवार को पटना के बाढ़ इलाके में हरिजन टोले में स्थित पांच झोपड़ियां जलकर राख हो गई। जिनमें पांच मवेशी भी जल गए। वही हादसे के बाद पूरा परिवार बेघर हो गया है।

BIHAR NEWS - अगलगी में हरिजन टोले की पांच झोपड़ियां जलकर खाक, मवेशी सहित लाखों का सामान खाक, लोगों के नहीं थम रहे आंसू

PATNA - पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र के सबनीमा पंचायत वार्ड नंबर 5 के हरिजन टोली में पांच झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। देखते देखते कुछ देर में ही आगजनी में सब कुछ जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। आग लगने की घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी डालने का प्रयास किया, लेकिन सब कुछ खाक हो गया। झोपड़ी में मौजूद लाखों रुपए का सामान भी जल गया है।

आकाश देवी ने बताया कि घर में खाना बना रहे थे। अचानक झोपड़ी में बिजली के तार से चिंगारी निकलने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते,  देखते देखते आग पूरी झोपड़ी में फैल गई। लोगों ने किसी तरह घर से निकल कर अपनी जान बचाई।  आगजनी में पांच मवेशी भी झुलस गए हैं। झोपड़ी में रखा अनाज समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान भी जलकर राख हो गया। अब इनके पास रहने के लिए कोई आवास नहीं है।  

ऋषिकेश कुमार ने बताया कि सुबह बिजली के तार से शॉर्ट सर्किट हुई। तत्काल दमकल कर्मियों को झोपड़ी में आग लगने की जानकारी दी गई। मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस और दमकल की गाड़ी ने किसी तरह  आग पर काबू पा लिया है।

बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट।

Editor's Picks