Super Exclusive:चन्दन मिश्रा हत्याकांड में बादशाह समेत पांचो शूटरों की हुई पहचान, पटना के इन इलाकों में STF की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी

Paras Hospital Murder: कुख्यात चन्दन मिश्र हत्याकांड में पाँचों शूटर बगल गली से टहलते हुए आये और दनदना गोलिया मार कर लौट गए. पुलिस ने cctv से पांचो अपराधियों की पहचान कर शुरू की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी

Super Exclusive:चन्दन मिश्रा हत्याकांड में बादशाह समेत पांचो
चन्दन मिश्रा हत्याकांड में बादशाह समेत पांचो शूटरों की हुई पहचान - फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क:  राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में आज सुबह सुबह इलाजरत कुख्यात अपराधी की हत्या कर दी गई.पांच की संख्या में घुसे अपराधियों ने बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को गोलियों से भून दिया. इस खुरेजी का cctv भी वायरल हो रहा है. घटना के बाद पुलिस ने cctv से पांचो अपराधियों की पहचान कर ली है. कडिय जोड़ते हुए पुलिस ने पारस अस्पताल की बगल से पैअदल आते हुए न केवल शूटरों को चिन्हित कर लिया है बल्कि इस हत्यारी टोली के आगे आगे चल रहे अपराधी की मुकम्मल पहचान  करते हुए उसके घर पर दबिश दे दिया है साथ ही अन्य शुत्रों की भी पहचान कर ली है. पटना पुलिस की टीम और STF का दस्ता राजधानी समेत फुलावरी शरीफ के विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. साथ ही काण्ड को अंजाम देकर समनपुरा मोहल्ले में प्रवेश करने के बाद सभी पांचो कैसे फरार हुए उन रास्तों पर भी पुलिस लगातार दबिश दे रही है. 

फुलवारी शरीफ और हाजीपुर में रेड 

चन्दन मिश्र हत्याकाण्ड में शामिल पांचो शूटरों की पहचान सुनिश्चित होने के बाद पटना सिटी एसपी के नेत्रित्व में न केवल राजधानी से सटे फुलवारी शरीफ बल्कि हाजीपुर के विभिन्न इलाकों में पुलिस दस्ता और STF की टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. 

खबर अपडेट की जा रही है.