Bihar News: बेगूसराय और बांका में बाढ़ का कहर, सात मासूमों सहित दस जिंदगियां समाई, इलाके में कोहराम
Bihar News:बाढ़ की विभीषिका ने एक बार फिर बिहार को हिला कर रख दिया है। बेगूसराय और बांका जिलों में हुए अलग-अलग हादसों में कुल 10 लोगों की मौत हो गई...

Bihar News:बाढ़ की विभीषिका ने एक बार फिर बिहार को हिला कर रख दिया है। बेगूसराय और बांका जिलों में हुए अलग-अलग हादसों में कुल 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें सात मासूम बच्चे भी शामिल हैं। इन हादसों ने पूरे इलाके में कोहराम मचा दिया है।
बेगूसराय में तीन मौतें: मां-बेटे समेत तीन लोग डूबे
बेगूसराय के साम्हो प्रखंड में बाढ़ का पानी कहर बरपा रहा है। इस प्रखंड का पूरा इलाका टापू में तब्दील हो गया है, जिससे लोग दहशत में हैं। बिजुरिया और अकहा गांवों में आज डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। अकबरपुर बरारी पंचायत के मुखिया कन्हैया कुमार उर्फ तन्नु ने बताया कि बरारी निवासी वार्ड सदस्य धीरज कुमार अपनी मवेशियों के लिए चारा लाने गए थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में फंस गए और उनकी मौत हो गई। वहीं, बिजुलिया गांव में एक मां ने अपने बच्चे को डूबते देखा तो उसे बचाने के लिए खुद भी पानी में उतर गई। इस दिल दहला देने वाली घटना में मां और बेटे दोनों की जान चली गई।
इस प्रखंड में लगातार हो रहे इन हादसों ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है। प्रशासन को तुरंत इस ओर ध्यान देने और लोगों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की सख्त जरूरत है।
बांका में तीन बच्चों की मौत, एक लापता
बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के सिंहनान गांव में रविवार दोपहर मातम छा गया। चांदन नदी में नहाने गए चार बच्चे अचानक गहरे पानी में डूब गए। ग्रामीणों की मुस्तैदी से एक बच्चे, आलोक कुमार को बचा लिया गया, लेकिन बाकी तीन बच्चों, कन्हैया तांती (15), अमरजीत कुमार (15) और राजेश कुमार (14) की तलाश जारी रही।
इस हृदय विदारक घटना की खबर मिलते ही रजौन पुलिस मौके पर पहुंची और भागलपुर से SDRF टीम को बुलाया गया। देर शाम तक SDRF टीम को कोई कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद भी ग्रामीणों ने हिम्मत नहीं हारी और पूरी रात व सोमवार सुबह तक तलाश जारी रखी। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद भागलपुर जिले के पुरैनी गांव स्थित अंगारी पुल के पास से कन्हैया तांती और अमरजीत कुमार के शव बरामद किए गए। तीसरे बच्चे राजेश कुमार की तलाश अब भी जारी है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है।
बेगूसराय से अजय शास्त्री और बांका से चंद्रशेखर भगत की रिपोर्ट