Political news - पटना के पटेल छात्रावास के छात्रों को साधने में जुटी कांग्रेस, स्टूडेंट्स के साथ बैठक करेंगें इस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री
Political news - पटना के पटेल छात्रावास पर अब कांग्रेस की नजर है। आज पूर्व सीएम भूपेश बघेल हॉस्टल के छात्रों के साथ मिलेंगे। माना जा रहा है कि हॉस्टल में हालिया घटनाओं को लेकर वह चर्चा कर सकेंगे।

Patna - पटना यूनिवर्सिटी के पटेल छात्रावास में कांग्रेस सेंध लगाने की कोशिश में जुट गई है। पार्टी की कोशिश है कि छात्रावास के छात्रों को बिहार चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में करें। यही कारण है कि आज हॉस्टल में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचेंगे। जहां वह छात्रों से मुलाकात करेंगे।
बता दें विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बिहार में सक्रियता बढ़ा दी है। कांग्रेस के बड़े नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। जहां पिछले महीने मल्लिकार्जुन खड़गे और सचिन पायलट पटना आए थे। वहीं दो दिन पहले रणदीप सूरजेवाला ने भी पटना का दौरा किया था। आज छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पटना पहुंचे हैं। कांग्रेस ने अपने बड़े नेताओं को बिहार का दौरा शुरू कर दिया है। आज छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पटना पहुंचे हैं।
पूर्व सीएम बघेल आज सबसे पहले दारोगा राय पथ स्थित पटेल सेवा संघ कुर्मी समाज के लोगों के साथ मुलाकात करेंगे। साथ ही सामना समारोह के दौरान सम्मानित भी करेंगें। इसके बाद पटेल छात्रावास पहुंचकर छात्रों के साथ मुलाकात करेंगे।
इससे पहले भूपेश बघेल का पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर स्वागत किया।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान लगातार हिमाकत कर रहा है, लेकिन उसे पता नहीं है कि भारत की लगातार कार्रवाई कर रही है। पूरा देश उनके पीछे खड़ा है। सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। सिविलियन पर हमला किया जा रहा है जो बिल्कुल गलत है।
आगे कहा कि भारतीय सेना हर मोर्चे पर उनका जवाब दे रही है और आगे भी देगी। कहा कि वो लोग ड्रोन से हमला कर रहे हैं, उनको तो ड्रोन चलाने भी नहीं आता है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरीके से सिविलियन और गुरुद्वारे पर हमला किया जा रहा है यह बिल्कुल गलत है।