LATEST NEWS

Former IPS Shivdeep Lande: पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे आज अपनी पत्नी ममता शिवतारे के साथ करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, अपने भविष्य को लेकर करेंगे बड़ा ऐलान

Former IPS Shivdeep Lande: पूर्व आईपीएस अधिकारी और बिहार के सुपरकॉप कहे जाने वाले शिवदीप लांडे आज पटना में प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे। पीसी में उनकी पत्नी और आदर्श ममता शिवतारे भी साथ रहेंगी। ...

shivdeep lande
former ips shivdeep lande press conference- फोटो : social Media

Former IPS Shivdeep Lande: बिहार के चर्चित पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे आज यानी शुक्रवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस प्रेस कांफ्रेस में उनकी पत्नी ममता शिवतारे भी साथ रहेंगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान वह महत्वपूर्ण खुलासे कर सकते हैं और अपने भविष्य की योजनाओं पर भी बात करेंगे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 4 बजे ताज सिटी सेंटर के मिथिला हॉल में आयोजित होगी। लांडे अपनी पत्नी को अपना आदर्श मानते हैं और अब जब वह बड़ा ऐलान करने वाले हैं तो उनके साथ उनकी आदर्श भी होंगी।

बता दें पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे अपनी पत्नी ममता शिवतारे को अपना आदर्श मानते हैं। शिवदीप लांडे ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस्तीफे की वजह बताई थी । जिसमें  उन्होंने लिखा था, 'त्याग यह शब्द किताबों में पढ़ने में अच्छा लगता है, लेकिन गौरी, तुम्हारा त्याग ही मेरे इस निर्णय का कारण है। तुम्हारे समर्पण और मेरे बिहार के प्रति संवेदना को समझने के लिए मैं शब्द नहीं ढूंढ सकता। तुम्हारे इस त्याग के कारण मैंने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा देने और बिहार में अपना अगला समय बिताने का निर्णय लिया।अपने पोस्ट में उन्होंने साफ-साफ लिखा था कि तुम्हारे (पत्नी ममता) त्याग के कारण मैंने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा देने और बिहार में ही रहकर बिहार की सेवा करने का फैसला लिया है।

बता दें पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे की शादी महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री विजय शिवतारे की बेटी ममता शिवतारे से 2 फरवरी 2014 को हुई थी। अपनी पत्नी ममता शिवतारे को शिवदीप गौरी कहकर बुलाते हैं। उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम अरहा है।

बता दें शिवदीप लांडे ने पिछले साल अचानक भारतीय पुलिस सेवा (IPS) से इस्तीफा दे दिया था। जिसे राष्ट्रपति ने जनवरी 2025 में मंजूरी दी थी। इसके बाद उन्होंने स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति ले ली। हालांकि, उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ने की असल वजह अभी तक सार्वजनिक नहीं की है, जिससे उनके भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

अब जब लांडे मीडिया के सामने आ रहे हैं, तो सबसे बड़ा सवाल यही है कि वह एक कदम माटी के कर्ज की ओर बढ़कर आखिर कौन सी घोषणा करने वाले हैं।  प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने आदर्श ममता शिवतारे के साथ क्या ऐलान हो करते हैं, यह देखने वाली बात होगी।

Editor's Picks