Bihar politics - पीके के आरोपों पर सफाई देने मेरे घर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा दावा
Bihar politics - पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कोई वादा नहीं किया है, लेकिन इसको लेकर खबर प्रसारित की जा रही है।

Patna - भाजपा से खफा चल रहे पूर्व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिस पर सफाई देने के लिए दिलीप जायसवाल उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान आरोपों को लेकर सफाई दी है।
आरा के पूर्व सांसद ने बताया कि बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समय लेकर मेरे फ्लैट पर मिलने आए थे। उन्होंने केवल अपने ऊपर लगे आरोपों के संबंध में सफ़ाई प्रस्तुत की। इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई।
कोई वादा नहीं किया
मैंने कभी उनसे या किसी अन्य व्यक्ति से यह वादा नहीं किया कि नेताओं पर लगे आरोपों के संबंध में मैं सफाई नहीं माँगूँगा या इस्तीफ़ा नहीं माँगूँगा। न ही मैंने यह वादा किया है कि 4 अक्टूबर तक पी.के. द्वारा लगाए गए आरोपों पर कोई चर्चा नहीं होगी।
दिलीप जायसवाल को बताया गलत
डा. सिंह ने बताया कि वास्तविकता यह है कि उपरोक्त विषयों पर दिलीप जायसवाल जी ने मुझसे कोई बातचीत ही नहीं की। साथ ही, उनके द्वारा किसी से मेरी बात कराए जाने की बात भी पूरी तरह निराधार और असत्य है।
बता दें कि डा. आरके सिंह, बिहार भाजपा नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने एक दिन पहले ही यह ऐलान किया है कि वह अपनी अलग पार्टी बनाएंगे। हालांकि अभी वह भाजपा से अलग नहीं हुए हैं।