छठ पूजा की खुशियों के बीच मातम: गंगा में डूबे चार युवक, तीन के शव बरामद
Patna - पटना जिले में छठ महापर्व के 'नहाए-खाए' के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है, जिससे पर्व की खुशियों के बीच मातम छा गया है। गंगा नदी से छठ पूजा के लिए जल लेने और स्नान करने गए चार युवक दो अलग-अलग जगहों पर नदी के तेज बहाव में बह गए और लापता हो गए। यह घटना कंगन घाट और खुसरूपुर के क्षेत्रों में हुई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन के दावों के बावजूद यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई।
हादसे की सूचना मिलते ही, मौके पर तैनात एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने तुरंत गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। लगभग दो घंटे चले सघन तलाशी अभियान के बाद, टीम को पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र स्थित गंगा नदी में डूबे हुए तीन युवकों के शवों को बरामद करने में सफलता मिली। हालांकि, एक युवक अभी भी लापता बताया जा रहा है।

खुसरूपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने इस दुखद घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने तत्काल एसडीआरएफ और एनडीआरएफ (NDRF) की टीमों की मदद ली। संयुक्त ऑपरेशन के माध्यम से तीनों डूबे हुए युवकों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है।
बरामद शवों के संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस हृदय विदारक घटना ने छठ महापर्व के पहले दिन ही पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। प्रशासन लापता चौथे युवक की तलाश और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रयास जारी रखे हुए है।
रिपोर्ट - अनिल कुमार