Police Recruitment:सिपाही भर्ती के चौथे चरण का एग्जाम आज, 16 लाख उम्मीदवारों की कड़ी निगरानी, पेन-पेंसिल भी बैन, मोबाइल लाया तो जेल तय
Police Recruitment: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा अपने चौथे चरण में प्रवेश कर चुकी है और इसके साथ ही सुरक्षा और सतर्कता के सारे रिकॉर्ड तोड़े जा रहे हैं।

Police Recruitment:बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा अपने चौथे चरण में प्रवेश कर चुकी है और इसके साथ ही सुरक्षा और सतर्कता के सारे रिकॉर्ड तोड़े जा रहे हैं। 19,838 पदों पर बहाली को लेकर चल रही यह बहुचर्चित परीक्षा आज यानी 27 जुलाई को 38 जिलों के 627 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। अब तक के तीन चरणों में 60 से अधिक अभ्यर्थियों पर नकल और धांधली के आरोप लग चुके हैं, जिससे परीक्षा की शुचिता को लेकर राज्य सरकार और बिहार पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं।
अब तक हर चरण में करीब 2.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है, और उपस्थिति दर 78-80% के बीच रही है। कुल 16.73 लाख अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जो 30 जुलाई और 3 अगस्त तक अलग-अलग चरणों में परीक्षा देंगे।
इस बार अभ्यर्थियों को न केवल मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लाने से मना किया गया है, बल्कि अपने पेन-पेंसिल लाना भी प्रतिबंधित है। परीक्षा केंद्र में ही पेन और पेंसिल उपलब्ध कराए जाएंगे।
किसी भी अभ्यर्थी के पास यदि प्रतिबंधित वस्तुएं पाई जाती हैं, तो सीधी कार्रवाई होगी – गिरफ्तारी, परीक्षा से बहिष्कार और केस दर्ज तक की नौबत!
पहले चरण (16 जुलाई): 15 अभ्यर्थी पकड़े गए, 6 गिरफ्तार, 9 पर एफआईआर,
दूसरा चरण: 17 उम्मीदवारों पर कार्रवाई, 7 गिरफ्तार, 6 पर केस, 4 परीक्षा से बाहर
तीसरा चरण: 29 अभ्यर्थियों पर कार्रवाई, 4 गिरफ्तार, 13 बाहर, बाकी पर केस
यह साफ इशारा करता है कि नकल माफिया हर चरण में एक्टिव हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन अब उन्हें हर हाल में पकड़ने के मूड में है।
प्रशासन का कहना है कि परीक्षा में पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है। अभ्यर्थी ई-एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र के साथ ही परीक्षा केंद्र आएं। किसी प्रकार की गड़बड़ी की कोशिश न करें वरना आजीवन प्रतिबंधित हो सकते हैं।
बिहार पुलिस की वर्दी पहनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह परीक्षा सिर्फ परीक्षा नहीं, परीक्षा की परीक्षा है। कड़ी निगरानी, सख्त नियम और तकनीकी व्यवस्था के बीच अब किसी तरह की ढील की कोई गुंजाइश नहीं है।तो याद रखिए वर्दी पाने का रास्ता अब सिर्फ कड़ी मेहनत और ईमानदार कोशिशों से ही निकलेगा, नकल से नहीं!