BPSC TRE-4: इस दिन से शुरु होगा BPSC TRE-4 का आवेदन, शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, इनते पदों पर होगी नियुक्ति
BPSC TRE-4: टीआरई -4 के विज्ञापन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। एक हफ्ते के अदंर शिक्षा विभाग अधिसूचना जारी करने जा रहा है। एसटीईटी को लेकर भी विचार किया जा रहा है...

BPSC TRE-4: बिहार में चुनाव से पहले कई विभागों में बहाली निकाली जा रही है। शिक्षा विभाग की ओर से भी TRE-4 की परीक्षा होनी है। टीआरई-4 की अधिसूचना का इंतजार सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थी कर रहे हैं। अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा विभाग ने अहम अपडेट दिया है। जानकारी अनुसार प्रदेश में चौथे चरण की बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 4) की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है।
शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान
शिक्षा मंत्री ने कुछ दिनों पहले ही अपने बयान में कहा था कि 10 दिनों में टीआरई-4 को लेकर जानकारी सामने आएगी। वहीं अब ताजा मिली जानकारी अनुसार शिक्षा विभाग एक सप्ताह के भीतर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को रिक्त पदों की अधियाचना भेजेगा। इसके बाद आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे। जानकारी अनुसार टीआरई-4 में कुल वैकेंसी की आधी सीटों पर नियुक्ति होगी। बाकी सीटें टीआरई-5 के लिए रिजर्व होंगी। माना जा रहा है कि टीआरई-4 में 1 लाख पदों की वैकेंसी निकल सकती है।
एक हफ्ते में जारी होगा नोटिफिकेशन
दरअसल, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग को सबसे ज्यादा बजट दिया जा रहा है और सबसे ज्यादा नौकरियां भी इसी विभाग से निकल रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी जिलों से रिक्त पदों की संख्या मंगवाई गई है। कुछ जिलों से आंकड़े मिल गए हैं, जबकि कुछ की रिपोर्ट आनी बाकी है। रोस्टर क्लियरेंस और हाल के शिक्षक ट्रांसफर के कारण थोड़ी देरी हो रही है, लेकिन प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी।
STET पर भी विचार
मंत्री ने आगे कहा कि चौथे चरण की भर्ती परीक्षा के बाद पांचवें चरण (BPSC TRE 5) का आयोजन भी किया जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही निर्देश दे चुके हैं। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, सरकार STET पर भी विचार कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि योग्य अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। बता दें कि, शिक्षक अभ्यर्थी लगातार एसटीईटी की परीक्षा को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि टीआरई-4 के पहले एसटीईटी की परीक्षा का आयोजन हो वही शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया था कि टीआरई-5 से पहले एसटीईटी का आयोजन होगा। हालांकि अब शिक्षा विभाग इस पर विचार कर रहा है।