Bihar Electricity Bill: फ्री बिजली का गणित खुला! 125 यूनिट मुफ्त कैसे मिलेगी? कंपनी ने बताया पूरा फॉर्मूला,स्मार्ट मीटर वालों के लिए मुफ्त यूनिट की ऐसे होगी गिनती

Bihar Electricity Bill:125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को लेकर उपभोक्ताओं के मन में कई सवाल थे आखिर प्रीपेड और पोस्ट पेड के उपभोक्ताओं के मुफ्त यूनिट की गिनती कैसे होगी? इसको कंपनी ने ऐसे बताया है..

Bihar Electricity Bill
स्मार्ट मीटर वालों के लिए मुफ्त यूनिट की ऐसे होगी गिनती- फोटो : social Media

Bihar Electricity Bill:बिहार सरकार द्वारा घोषित 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को लेकर उपभोक्ताओं के मन में कई सवाल थे आखिर प्रीपेड और पोस्ट पेड के उपभोक्ताओं के मुफ्त यूनिट की गिनती कैसे होगी?  इस पर बिजली कंपनी ने खुद आगे आकर स्पष्ट किया है कि उपभोक्ताओं को कैसे फायदा मिलेगा और किस प्रकार बिल में यह छूट दर्शाई जाएगी। जो लोग स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बिजली ले रहे हैं और पैसा एडवांस में जमा कर चुके हैं, उनकी रकम को अगले बिल में समायोजित कर दिया जाएगा। अब जब तक वह 125 यूनिट से कम बिजली इस्तेमाल करेंगे, तब तक उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। लेकिन बकाया बिल पहले जैसा ही देना होगा।

कंपनी ने एक मॉडल बिल जारी कर बताया है कि यदि किसी उपभोक्ता ने 200 यूनिट बिजली खपत की है, तो पहले 125 यूनिट पर शून्य शुल्क लगेगा, और बाकी बचे 75 यूनिट पर सामान्य दर से शुल्क जोड़ा जाएगा।

बिहार में इस साल चुनावी हलचल के बीच नीतीश सरकार ने एक ऐसा ऐलान कर दिया है जिसने आम जनता के चेहरे पर रौशनी बिखेर दी है। अब राज्य के 1 करोड़ 86 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली बिलकुल मुफ्त मिलेगी। यानी "बिजली पर बिल ज़ीरो, जेब पर ज़ोर नहीं!"

सरकार की इस योजना को लागू करने के लिए बिजली कंपनी ने पूरा हिसाब-किताब समझाया है ताकि लोगों को किसी तरह की गलतफहमी ना हो। कंपनी का कहना है कि ये 125 यूनिट मुफ्त बिजली हर उपभोक्ता को उनके दैनिक खपत के आधार पर दी जाएगी, चाहे बिल महीने के बीच में आए या उसके बाद।

उदाहरण के लिए अगर किसी को 30 दिन की बजाय 40 दिन का बिल मिला है, तो उसे 167 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसी तरह अगर किसी उपभोक्ता को 25 दिन में बिल मिलता है, तो उसे 104 यूनिट तक बिजली पर कोई चार्ज नहीं देना होगा।

125 यूनिट तक ऊर्जा शुल्क, फिक्स्ड चार्ज, और बिजली शुल्क  सब माफ़।126 यूनिट पर सिर्फ एक यूनिट के लिए ही शुल्क देना होगा, वो भी अनुदानित दर पर।साथ ही उस एक यूनिट पर इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी या फिक्स्ड चार्ज लागू होगा, जो भी ज्यादा होगा।

अगर कोई उपभोक्ता स्वीकृत लोड से अधिक बिजली इस्तेमाल करेगा तो उस पर पहले जैसा जुर्माना लगेगा।किरायेदार, जो सब-मीटर से बिजली खपत करते हैं, उन्हें फ्री बिजली का लाभ नहीं मिलेगा।लेकिन अगर कोई किरायेदार वैध उपभोक्ता है, तो उसे भी इस स्कीम का फायदा मिलेगा।

बिजली कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि अगले तीन सालों में हर घर की छत पर 1.1 किलोवाट का सोलर संयंत्र लगाने की योजना बनाई गई है।कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को पूरा लाभ मिलेगा।बाकी लोगों को सब्सिडी दी जाएगी। जिनके पास पहले से सोलर प्लांट है, उनके द्वारा दी गई बिजली को घटाकर बाकी पर 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जीएम (राजस्व)  ने साफ़ कहा कि जुलाई से पहले का बकाया बिल देना जरूरी होगा, लेकिन जुलाई से योजना का लाभ बिना किसी आवेदन के हर उपभोक्ता को ऑटोमैटिक मिलना शुरू हो जाएगा।