स्वास्थ्य सेवा के ज़रिए पुण्यस्मरण, डॉ. रंजीत कुमार की पुण्यतिथि पर लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

Free medical camp in Mokama
Free medical camp in Mokama - फोटो : news4nation

Bihar News: मानवसेवा के लिए कृतसंकल्पित रहे डॉ रंजीत कुमार की पुण्यतिथि पर उनके परिवार द्वारा सेवा की मिसाल पेश की गई. डॉ. कृतार्थ के निर्देशन में मोकामा के स्टेशन रोड स्थित नंदन अस्पताल में रविवार को एक प्रेरणादायक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बाबू चन्द्रशेखर सिंह के लोकहितकारी विचारों को आगे बढ़ाते हुए उनके परिवार द्वारा डॉ. रंजीत कुमार की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया। इस पहल के माध्यम से न केवल दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई, बल्कि समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी जीवित रखा गया।


स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और इसका लाभ उठाया। शिविर में सामान्य बीमारियों की जांच, प्राथमिक उपचार, ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं। साथ ही, मरीजों को उचित परामर्श और स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी जानकारी भी दी गई।


इस आयोजन का नेतृत्व डॉ. कृतार्थ ने किया, जिनके मार्गदर्शन में चिकित्सा टीम ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराईं। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से न केवल स्वास्थ्य लाभ होता है, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है।

यह शिविर डॉ. रंजीत कुमार की स्मृति को एक नई ऊंचाई देता है और समाज सेवा के संकल्प को मजबूती से आगे बढ़ाता है।