Bihar News: बिहार में घने कोहरे का कहर जारी है। घने कोहरे के कारण सड़क हादसे के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार देर रात गांधी सेतु पुल कोहरे के कारण बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में 3 बड़े वाहन आपस में टकरा गए। यह हादसा हाजीपुर की ओर पाया नंबर 7 के पास हुआ, जिससे हाजीपुर से आने और जाने वाली लेन पूरी तरह से ठप हो गई है। वाहनों की लंबी कतार रात से ही गांधी सेतु पर लगी हुई है। आज यानी सोमवार को भी गांधी सेतु पर यातायाक ठप है। पटना में लगातार दूसरे दिन बाईपास पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है।
शहरभर में जाम की चपेट में मुख्य इलाके
दुर्घटना के कारण जीरोमाइल, बड़ी पहाड़ी, छोटी पहाड़ी और बैरिया बस स्टैंड के आसपास भीषण जाम लग गया। पटना सिटी की ओर जाने वाले छोटे वाहन, जैसे ऑटो और ई-रिक्शा भी जाम से प्रभावित हुए हैं। रविवार को भी दिनभर इस क्षेत्र में जाम की समस्या बनी रही। हालांकि, दोपहर में कुछ देर के लिए जाम हटा, लेकिन शाम होते ही स्थिति फिर बिगड़ गई।
पिछले 7-8 घंटे से यातायात बाधित
ट्रैफिक इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि हाजीपुर की ओर हुए इस हादसे के कारण पिछले 7-8 घंटे से जाम लगा हुआ है। बड़ी गाड़ियां अभी तक नहीं निकल पाई हैं, और धीरे-धीरे छोटी गाड़ियां रेंगते हुए आगे बढ़ रही हैं। बैरिया बस स्टैंड से खुलने वाली बसें भी जाम के कारण समय पर नहीं चल पा रही हैं।
राहगीरों और पुलिस की मशक्कत जारी
राहगीर या तो पैदल यात्रा कर रहे हैं या निजी छोटे वाहनों से वैकल्पिक रूट लेने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और वाहनों को हटाकर यातायात बहाल करने की कोशिश में जुटी हुई है। लेकिन फिलहाल जाम की स्थिति गंभीर बनी हुई है।