Industry in Bihar: ये बड़े उद्योगपति बिहार में इंडस्ट्री लगाने को तैयार,रोजगार का आएगा का बहार..रहिए तैयार

Industry in Bihar - बिहार को गरीब राज्य की छवि से बाहर निकालने के लेकर सरकार की कोशिश का असर दिखने लगा है। बिहार में आनेवाले कुछ महीनों में कई बड़े उद्योगों में निवेश होने जा रहा है। जिससे लोगों को रोजगार की कमी नहीं होगी

Industry in Bihar: ये बड़े उद्योगपति बिहार में  इंडस्ट्री लग

PATNA - नई उद्योग नीति के आने के बाद उद्योपतियों में बिहार के प्रति नजरिया बदला है। यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में बिहार में कई उद्योग स्थापित हुए हैं। जिसमें भारत के साथ विदेशी कंपनियां भी शामिल है। लिस्ट में नया नाम प्रीमियम आइसक्रीम ब्रांड बनाने वाली लंदन डेयरी का है, जो बिहार आने की तैयारी कर रही है। लंदन आइसक्रीम को बनाने वाली कंपनी अलाना कंज्यूमर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने इस बारे में उद्योग विभाग से संपर्क किया है। इसके अलावा आनंद डेयरी भी बिहार में अपनी उत्पादन इकाई शुरू करने की तैयारी में है। इसके अतिरिक्त खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की कई बड़ी इकाइयों ने भी बियाडा को जमीन के लिए संपर्क किया है।

लंदन डेयरी के चॉकलेट फेमस

लंदन डेयरी कई तरह के प्रीमियम डेयरी उत्पाद बना रही है। आइसक्रीम के साथ-साथ लंदन डेयरी के चॉकलेट भी उपलब्ध हैं। महानगरों में लंदन डेयरी के उत्पाद दिखते रहे हैं।

50 करोड़ करेंगे निवेश

आनंद डेयरी भी बिहार में 50 करोड़ रुपये का निवेश कर अपनी यूनिट शुरू करने की तैयारी में है। इस संबंध में उद्योग विभाग से आनंद डेयरी ने अपने प्रस्ताव पर बात भी की है।

Nsmch

हल्दीराम का बिहार में यूनिट का काम शुरू

इससे पहले खाद्य प्रसंस्करण (फूड प्रोसेसिंग) क्षेत्र की बड़ी कंपनी हल्दीराम ने मोतीपुर में अपनी यूनिट के निर्माण पर काम आरंभ किया है। जहां इस साल के नवंबर तक प्रोडक्शन शुरू होने की संभावना है। इसके अलावा कैटल फीड का निर्माण करने वाली एक कंपनी को बियाडा ने जमीन भी उपलब्ध कराई है।

ग्रूस एंड ग्रेड 905 करोड़ निवेश करेगी

ग्रूस एंड ग्रेस कंपनी भी खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निवेश की योजना में है। यह कंपनी पूर्णत: स्वचालित पोहा मशीन व बायो फ्यूएल के क्षेत्र में 905 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इसके अलावा मधुबनी मखाना प्राइवेट लिमिटेड एक मखाना प्रसंस्करण यूनिट शुरू करने जा रही है। अपने प्रोजेक्ट पर 25 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

Editor's Picks