पटना में 'नकली सोना' दिखा लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश: ऑटो और स्कूटी सवार 4 शातिर गिरफ्तार, यात्री नहीं फंसते थे तो करते थे छिनतई

सावधान! क्या आप ऑटो में सफर करते हैं? पटना में एक ऐसा गिरोह सक्रिय था जो यात्रियों को नकली सोने का बिस्किट दिखाकर ठगता था और न मानने पर लूट लेता था। जानिए कैसे बिछाते थे ये जाल।

पटना में 'नकली सोना' दिखा लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश: ऑटो

Patna - पटना में नकली सोने का बिस्किट दिखाकर ठगी और छिनतई करने वाले गिरोह के सदस्यों पर पटना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पटना सिटी के अगमकुंआ थाना क्षेत्र के बाईपास इलाके में गश्त के दौरान मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर करवाई हुई हैँ. 

इस ठग गिरोह के गिरफ्तारी की जाकारी देते हुए बाइट ۔۔SDPOराज किशोर सिंह ने बताया कि एक ऑटो में बैठे कुछ युवक ठगी और लूटपाट की योजना बना रहे थे। जिसकी भनक अगमकुंआ थाना के गस्ती पुलिस को लगी जिसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई और इलाके की घेराबंदी कर  टेंपो में बैठे 2 और स्कूटी सवार अन्य दो अपराधियों को खदेड़ कर कुल चार गिरोह के सदस्यों को दबोच लिया। पुलिस को देखते ही वे फरार होने की कोशिश में थे, लेकिन टीम ने पीछा कर सभी को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकली सोने के धातु जैसा 2 बिस्कुटनुमा टुकड़ा, नगद राशि, चार मोबाइल फोन, एक स्कूटी,और  एक ऑटो को पुलिस ने  जब्त किया है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ऑटो में यात्रियों को नकली सोने का बिस्किट गिरा हुआ बताकर जाल में फंसाते थे। यदि कोई व्यक्ति उनके झांसे में नहीं आता, तो वे उसे सुनसान जगह ले जाकर छिनतई कर लेते थे।

गिरफ्तार सभी आरोपी सुल्तानगंज कर्बला इलाके के रहने वाले है, जिनमें से एक मूल रूप से सिवान का निवासी है। गैंग का मास्टरमाइंड रूददाम है, जबकि साहिल, अरमान और जोनु उसके सहयोगी के रूप में सक्रिय भूमिका निभाते थे। यह गिरोह पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह के और सदस्य भी इसमें शामिल हैं या नहीं।

पटना से रजनीश की रिपोर्ट