गौरव राय की पहल से नवयुवती को मिला स्वरोजगार का संबल, आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उठाया बड़ा कदम

Gaurav Rai
Gaurav Rai - फोटो : news4nation

Bihar News :  महिला सशक्तिकरण को लेकर पटना के गौरव राय की पहल से बिहारशरीफ की रहने वाली इंटर की छात्रा काजल कुमारी के चेहरे पर आज खुशी झलक उठी। बिहारशरीफ के श्रीनगर मोहल्ला की रहने वाली काजल कुमारी को स्वरोजगार के लिए एक नई सिलाई मशीन भेंट की गई। काजल सिलाई-कटाई में हुनरमंद है और अब वह अपने कौशल के जरिए आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकेगी।


इस पहल के पीछे हैं पटना में कार्यरत गौरव राय, जो किसी एनजीओ से जुड़े बिना अपने वेतन और परिवार-मित्रों के सहयोग से बिहार के जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। गौरव राय ने बताया कि किसी परिचित से काजल की स्थिति के बारे में जानकारी मिलने पर उन्होंने मदद का निर्णय लिया। इस अभियान में उनके बड़े भाई अरविंद कुमार, जो एसबीआई से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, ने भी सहयोग दिया। अपने बड़े पुत्र के विवाह उपलक्ष्य में अरविंद कुमार ने काजल को सिलाई मशीन भेंट की।


गौरव राय का लक्ष्य है — बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना। वे बताते हैं कि परिवारों में खुशी के अवसर पर लोग सिलाई मशीन या साइकिल उपहार स्वरूप देकर इस सामाजिक अभियान में योगदान दे रहे हैं। अब तक इस अभियान के तहत 261 सिलाई मशीनें बिहार के विभिन्न जिलों की महिलाओं और लड़कियों को दी जा चुकी हैं। साथ ही 141 स्कूलों और कॉलेजों में माहवारी स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें स्थापित की गई हैं। इसके अलावा, 311 जरूरतमंदों को साइकिलें भी दी गई हैं ताकि वे शिक्षा या काम के लिए आसानी से आ-जा सकें।


गौरव राय स्वयं अब तक 104 बार रक्तदान कर चुके हैं और नई पीढ़ी को रक्तदान के प्रति प्रेरित कर रहे हैं। उनके प्रयासों से 319 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया है। गौरव राय का मानना है कि “अगर हम सब मिलकर छोटे-छोटे प्रयास करें, तो बिहार की हर बेटी आत्मनिर्भर बन सकती है और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती है।”