Bihar News : गया नगर निगम सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मेयर वीरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 6 अरब 25 करोड़ 84 लाख 89 हजार 700 सौ रुपया का बजट प्रस्ताव पारित हुआ. उन्होंने बताया कि इस बार का बजट दो लाख 97 हजार 884 रूपए लाभ का बजट है। अब निगम में बोर्ड की बैठक में बजट पर अंतिम मुहर लगेगी. मेयर ने कहा इस बार शहर को स्मार्ट बनाने के लिए बजट तैयार किया गया है.
वहीं सदन में बजट पर संचालन कर रहे स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के विकास और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने को लेकर बजट में कई प्रमुख कार्यों पर बल दिया गया है. 15वें वित्त आयोग की राशि से कई कार्य किए जाएंगे.
इनमें नगर निगम वितीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट हेतु प्रमुख झलकियाँ 15 वीं वित आयोग की राशि से मार्गदर्शिका के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल-जीवन हरियाली मिशन, 12वीं अनुसूची के अनुसार कर्णांकित विषयों पर व्यय छठा राज्य वित आयोग मद से मार्गदर्शिका के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कच्ची गली-नालियों का पक्कीकरण, पथों का जीर्णोद्धार, जलापूर्ति व्यवस्था का रख-रखाव, प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं 12वीं अनुसूची के अनुसार कर्णाकित विषयों पर व्यय राज्य योजना मद से शहर के बड़े एवं छोटे पथो का निर्माण का लक्ष्य राज्य योजना मद से शहर के बड़े एवं छोटे नालो का निर्माण का लक्ष्य स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत कचरा से खाद्य का निर्माण एवं सम्पूर्ण जैविक रूप से व्यवस्था।
रिपोर्ट मनोज कुमार