Giriraj Singh Attack RJD: बिहार NDA सरकार के बाद सियासी तापमान गरम! गिरिराज सिंह का RJD पर हमला, परिवाद को लेकर साधा निशाना

Giriraj Singh Attack RJD: बिहार में NDA सरकार के बाद गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर पारिवारिक विवाद को लेकर हमला बोला। साथ ही कहा—बंगाल में SIR हर हाल में होगा, घुसपैठ खत्म की जाएगी।

 Giriraj Singh Attack RJD
गिरिराज सिंह का बड़ा हमला- फोटो : social media

 Giriraj Singh Attack RJD: बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन के साथ ही राजनीतिक माहौल तेज़ी से बदल गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और 26 मंत्रियों द्वारा शपथ लेने के बाद, आरजेडी लगातार इन मंत्रियों पर परिवारवाद और पक्षपात के आरोप लगा रही है।इसी विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने लालू प्रसाद यादव तथा उनके परिवार पर सीधा हमला बोला।

गिरिराज सिंह का बयान वायरल

पटना में पत्रकारों की तरफ से सवाल पूछे जाने पर गिरिराज सिंह ने आरजेडी नेतृत्व पर गंभीर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि लालू यादव का परिवार जिस तरह के आरोपों में घिरता रहा है, उससे पूरा बिहार शर्मिंदा महसूस करता है।उनका कहना था कि जब किसी नेता का अपना घर ही विवादों में डूबा हो, तो जनता उससे कैसे उम्मीद रख सकती है।गिरिराज सिंह ने इसी संदर्भ में यह भी कहा कि जनता ने चुनाव में आरजेडी को सबक सिखा दिया है और राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव दोनों को यह संदेश साफ समझ लेना चाहिए।

ममता चाहें या न चाहें, मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण होगा

बिहार चुनाव के बाद अब चुनाव आयोग देश के कई राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR की प्रक्रिया शुरू कर चुका है।इसके चलते सबसे ज़्यादा राजनीतिक तनाव पश्चिम बंगाल में है, जहाँ ममता बनर्जी इस प्रक्रिया का खुलकर विरोध कर रही हैं, लेकिन गिरिराज सिंह ने कहा कि SIR एक संवैधानिक प्रक्रिया है और यह बंगाल में हर हाल में लागू की जाएगी, चाहे वहाँ की सरकार इसे पसंद करे या न करे।

बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ पर अब लगाम लगेगी—गिरिराज सिंह का दावा

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था का संकट बढ़ाने वाले अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई अब तेज होगी।उनका कहना था कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या नेटवर्क ने राज्य में असुरक्षा बढ़ाई है और केंद्र सरकार इस पर सख्ती करने जा रही है।उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी अब ऐसे लोगों को बचा नहीं पाएंगी और बंगाल की पहचान को “बांग्लादेश बनने” से रोकना ज़रूरी है।

SIR शुरू होते ही सीमा पर हलचल, कई लोग लौट रहे बांग्लादेश

SIR के शुरुआती चरण की प्रक्रिया जैसे ही शुरू हुई, सीमा सुरक्षा बल ने देखा कि बड़ी संख्या में लोग सीमा पार वापस लौटने की कोशिश कर रहे हैं।बीएसएफ की चौकियों पर लगातार निगरानी बढ़ा दी गई है और राजनीतिक दलों के बीच इस मुद्दे पर बयानबाज़ी और टकराव तेज हो गया है।टीएमसी इस प्रक्रिया को राजनीतिक हथियार बताकर विरोध कर रही है, वहीं गिरिराज सिंह के बयान ने पूरे विवाद को और भड़का दिया है।