पटना में किराये के मकान में फंदे से लटका मिला युवती का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

पटना में किराये के मकान में फंदे से लटका मिला युवती का शव, छ
किराये के मकान फंदे से लटका मिला युवती शव- फोटो : Reporter

N4N डेस्क: राजधानी पटना में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाली एक युवती ने किराए के कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी है. मकतुल छात्रा की पहचान नेहा कुमारी के तौर पर की गई है. नेहा मूल रूप से सीवान जिले की रहने वाले की थी. मिली जानकारी के अनुसार छात्रा जक्कनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोस्टल पार्क रोड नंबर-3 में एक घर में किराये पर रह रही थी. मिली सूचना पर घटना स्थल पर पहुचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है साथ ही मृतका के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. 

घटना के बाबत बताया जा रह है की सीवान जिले की रहने वाली नेहा विगत वर्ष से किराए पर रहकर विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करती थी. रविवार की सुबह छात्रा के आत्महत्या करने की सूचना के बाद इलाके में खलबली मच गई है. सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस के अलावा फॉरेंसिक विभाग की टीम ने भी जांच-पड़ताल की है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. नेहा के परिजनों के पटना पहुचने पर अग्रतर क़ानूनी प्रक्रिया की जाएगी.

Editor's Picks